मतदाताओं को खरीदने का हो रहा है प्रयास सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने जांच कीभवनाथपुर(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होनेवाले यहां मतदान को लेकर प्रत्याशी सभी उपाय अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी-चोटी लगा रहे हैं. गुरुवार को प्रचार समाप्त होने के बाद से ही गरीब मतदाताओं को खरीदने का सिलसिला शुरू हो गया है. बहुत प्रत्याशी पैसे के बल पर चुनाव परिणाम को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं. वैसे प्रत्याशियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को प्रलोभन दिया जा रहा है. प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं के बीच पैसा बांटने के साथ मुर्गा-दारू का भी प्रलोभन दिया जा रहा है. कुछ प्रत्याशी अपने पक्ष में समर्थन के लिए दूसरे प्रत्याशी का नकली समर्थन पत्र भी मतदाताओं के बीच बांटते दिख रहे हैं. प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को पैसा एवं दारू बांटने की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर हरिहरपुर से मुखिया प्रत्याशी पुष्पा देवी के ससुर गिरवर प्रसाद सिंह की गाड़ी से आठ लोगों को पैसा व शराब के साथ पकड़ लिया. अनुमान लगाया गया कि गाड़ी में जो पैसे व शराब थे, वह मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ले जाये जा रहे थे. सहायक निर्वाची पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद सिन्हा ने हरिहरपुर पहुंचकर उक्त मामलों की जांच की. उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों के पास से 3150 रुपये तथा 19 पाउच शराब बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि वे लोग शराब अपने पीने के लिए रखे हुए थे, जबकि पैसा गाड़ी मालिक के पास था.
मतदाताओं को खरीदने का हो रहा है प्रयास
मतदाताओं को खरीदने का हो रहा है प्रयास सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने जांच कीभवनाथपुर(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होनेवाले यहां मतदान को लेकर प्रत्याशी सभी उपाय अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी-चोटी लगा रहे हैं. गुरुवार को प्रचार समाप्त होने के बाद से ही गरीब मतदाताओं को खरीदने का सिलसिला शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement