इलाके की तसवीर बदलेंगे : अनिता पांकी(पलामू). पांकी मध्य जिप क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी अनिता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने नावागढ़, माडन, करार, बसडीहा आदि गांवों का दौरा कर लोगों से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि वह इलाके का तसवीर बदलने का प्रयास करेंगी. यह इलाका विकास के मामले में आगे हो, इसके लिए काम करेंगी. विकास की गंगा बहायेंगे : अरुणफोटो-नेट से पांकी. पांकी पश्चिमी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह ने जनसंपर्क कर कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि यदि क्षेत्र की जनता का उन्हें समर्थन मिलता है, तो वह विकास की गंगा बहायेंगे. उन्होंने वंशी, कुंडेलवा, बनखेता सहित कई गांवों का दौरा किया. मौके पर गणेश भुइंया, करम भुइंया, रामचंद्र भुइंया, सीता राम सहित कई लोग मौजूद थे.चिंता देवी ने चलाया जनसंपर्क अभियानफोटो-नेट से पांकी. पांकी प्रखंड के लोहरसी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी चिंता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता उन्हें एक बार सेवा करने का अवसर देती है, तो पंचायत को विकास के मामले में नंबर वन बनायेंगे.पंचायत का होगा चहुंमुखी विकास : सुनील सिंहफोटो-नेट से पांकी. पांकी पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुनील सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने हरी मिर्चा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि यदि उन्हें मौका मिलता है, तो वह पंचायत का समुचित विकास करेंगे.विकास में आगे रहेगा पंचायत : लोक यादवफोटो-नेट से पांकी.सुढी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी लोक यादव ने सरैया, पीपरा सहित कई गांवों का दौरा कर हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि विकास के मामले में पंचायत आगे रहेगा. मौके पर उपेंद्र सिंह, श्याम सिंह, मटुकधारी सिंह, परमेश्वर सिंह, गणेश पाठक सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
इलाके की तसवीर बदलेंगे : अनिता
इलाके की तसवीर बदलेंगे : अनिता पांकी(पलामू). पांकी मध्य जिप क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी अनिता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने नावागढ़, माडन, करार, बसडीहा आदि गांवों का दौरा कर लोगों से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि वह इलाके का तसवीर बदलने का प्रयास करेंगी. यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement