23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत का होगा समुचित विकास : अशोक

पंचायत का होगा समुचित विकास : अशोक फोटोछतरपुर(पलामू). छतरपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अशोक सोनी ने सडमा, छतरपुर, करमा कला, हेसला सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा. कहा कि जनता उन्हें मौका देती है तो पंचायत का विकास कर आदर्श पंचायत बनायेंगे.पंचायत को बनायेंगे नंबर […]

पंचायत का होगा समुचित विकास : अशोक फोटोछतरपुर(पलामू). छतरपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अशोक सोनी ने सडमा, छतरपुर, करमा कला, हेसला सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा. कहा कि जनता उन्हें मौका देती है तो पंचायत का विकास कर आदर्श पंचायत बनायेंगे.पंचायत को बनायेंगे नंबर वन : सोनालीछतरपुर(पलामू). मसीहानी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सोनाली मोहंती ने पंचायत का दौरा कर अपने पक्ष में समर्थन करने की अपील की. कहा कि यदि उन्हें मौका मिलता है, तो वह पंचायत को नंबर वन बनायेंगी.पंचायत का होगा सर्वांगीण विकास : मीराछतरपुर(पलामू). बारा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मीरा देवी ने क्षेत्र का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि यदि उन्हें मौका मिलता है तो पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा. इलाके का होगा समुचित विकास : अनिताछतरपुर(पलामू). छतरपुर पूर्वी जिप क्षेत्र के जिप सदस्य के प्रत्याशी अनिता देवी ने जनसंपर्क कर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि यह जिप क्षेत्र विकास के मामले में आगे हो, इस उदेश्य से वह पंचायत चुनाव के मैदान में हैं. जिप क्षेत्र का समुचित विकास नहीं होने से यहां की जनता ठगी महसूस कर रही है, इसलिए उन्हें एक बार अवश्य मौका दें.जागरूकता को लेकर निकला जुलूसछतरपुर(पलामू). मतदाता जागरूकता को लेकर बाइक जुलूस एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में निकाला गया. इस दौरान लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गयी. मौके पर बीडीओ बैजनाथ उरांव, सीओ विजय हेमराज खलखो, मनरेगा बीपीओ धर्मेंद्र कुमार, नीरज कुमार, शिवनाथ राम, राजेश मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें