एक साल का रिपोर्ट कार्ड देगी सरकार विधानसभा स्थापना दिवस समारोह़ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की घोषणा मुख्यमंत्री ने कहा – सभी दलों को साथ लेकर विकास करना चाहते हैं- विधायिका की गरिमा बनी रहे, यह सबकी जवाबदेही- आलोचना स्वस्थ्य और तथ्यपूर्ण होनी चाहिएइन्होंने भी किया संबोधन समारोह को राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, स्पीकर दिनेश उरांव, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय, उत्कृष्ट विधायक प्रदीप यादव और बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी संबोधित किया़ ब्यूरो प्रमुखरांची : रघुवर सरकार अपने एक वर्ष के कार्यकाल का लेखा-जोखा जनता के बीच रखेगी़ 28 दिसंबर को सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड जारी किया जायेगा़ रविवार को विधानसभा के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसकी घोषणा की़ मुख्यमंत्री ने कहा : हमारी सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है़ हम एक वर्ष का लेखा-जोखा राज्य की सवा तीन करोड़ जनता के सामने रखेंगे़ हमारे पास बहुमत जरूर है़ लेकिन हम सभी दलों को साथ लेकर विकास में आगे बढ़ना चाहते है़ं आलोचना से नहीं घबराता मुख्यमंत्री ने कहा : मैं आलोचना से घबराता नहीं हू़ं आलोचना को छुपी हुई प्रशंसा मनता हू़ं आलोचना स्वस्थ्य और तथ्यपूर्ण होनी चाहिए़ बिना सिर-पैर की आलोचना नहीं होनी चाहिए़ उन्होंने कहा : देश में नकारात्मक राजनीति हो रही है़ संसद नहीं चलने दिया जाता है़ ऐसे में संसदीय लोकतंत्र कैसे चलेगा़ जनता को न्याय कैसे मिलेगा़ वाकआउट होता है, लेकिन सदन नहीं चलने देना सही नहीं है़ जनप्रतिनिधि भी लक्ष्मण रेखा पार ना करेंमुख्यमंत्री ने कहा : जनप्रतिनिधि की साख नहीं घटनी चाहिए, इससे सहमत है़ं लेकिन जनप्रतिनिधि भी लक्ष्मण रेखा पार ना करें, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए़ विधायिका की गरिमा बनी रहे, यह सबकी जवाबदेही है़ जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की जनता की सेवा करने पहुंचते है़ं क्षेत्र के मुद्दे उठने चाहिए़ अपनी क्षेत्रीयता, दल के एजेंडे से बाहर राज्यहित पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए़ राज्यहित प्राथमिकता होनी चाहिए़ 2018 तक नयी विधानसभा मुख्यमंत्री ने कहा : नयी विधानसभा के निर्माण के लिए 369 करोड़ रुपये का टेंडर निकाल दिया गया है़ 2018 तक विधानसभा बनाने का समय तय किया गया है़ विधानसभा के निर्माण में 465 करोड़ का खर्च का अनुमान है़ हमें उम्मीद है कि 2019 में स्पीकर नये भवन में अध्यक्षता करेंगे़ आदर्श विधानसभा बनाने की कोशिश है़ राज्य के बाहर के लोग कहेंगे विधानसभा देखनाी है, तो झारखंड जाकर देखो़
BREAKING NEWS
एक साल का रिपोर्ट कार्ड देगी सरकार
एक साल का रिपोर्ट कार्ड देगी सरकार विधानसभा स्थापना दिवस समारोह़ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की घोषणा मुख्यमंत्री ने कहा – सभी दलों को साथ लेकर विकास करना चाहते हैं- विधायिका की गरिमा बनी रहे, यह सबकी जवाबदेही- आलोचना स्वस्थ्य और तथ्यपूर्ण होनी चाहिएइन्होंने भी किया संबोधन समारोह को राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, स्पीकर दिनेश उरांव, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement