नौडीहा में पारा शिक्षक की हत्यापलामू- विराेध में छतरपुर व नाैडीहा बाजार में राेड जाम- बिशुनपुर स्थित इमलियाटांड़ के शिक्षक थे राजेश्वर राम- कनपटी में मारी गयी गोली, कारण का पता नहींफोटो-नेट से प्रतिनिधि, नौडीहा (पलामू)बिशुनपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय इमलियाटांड़ के पारा शिक्षक राजेश्वर राम की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार शाम करीब 7.30 बजे की है. अपराधियों ने कनपटी में पिस्ताैल सटा कर गोली मार दी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी दयानंद साह ने बताया कि हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है. यह भी देखा जा रहा है कि पारा शिक्षक की हत्या की वजह कहीं पंचायत चुनाव से जुड़ा तो नहीं है. 20 लाख मुआवजे की मांगघटना के विराेध में पारा शिक्षक संघ के लाेगाें ने पंचायत प्रतिनिधियाें के साथ गुरुवार काे नौडीहा बाजार व छतरपुर में एनएच-98 को जाम कर दिया. छतरपुर में 11 बजे से दो बजे तक व नौडीहा बाजार में जाम तीन बजे तक रहा. एसडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, बीडीओ राजेश एक्का जामस्थल पर पहुंचे. इन्हाेंने लाेगाें को समझा-बुझा कर जाम हटाया. संघ के लाेग मारे गये पारा शिक्षक के आश्रित को 20 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी व इंदिरा आवास देने की मांग कर रहे थे. बीडीओ श्री एक्का ने तत्काल पांच हजार रुपये मृतक के आश्रित को दिया.
BREAKING NEWS
नौडीहा में पारा शक्षिक की हत्या
नौडीहा में पारा शिक्षक की हत्यापलामू- विराेध में छतरपुर व नाैडीहा बाजार में राेड जाम- बिशुनपुर स्थित इमलियाटांड़ के शिक्षक थे राजेश्वर राम- कनपटी में मारी गयी गोली, कारण का पता नहींफोटो-नेट से प्रतिनिधि, नौडीहा (पलामू)बिशुनपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय इमलियाटांड़ के पारा शिक्षक राजेश्वर राम की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement