पंचु…पांकी. 50 अभ्यर्थियों ने परचे भरेफोटो-नेट से पांकी(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के चौथे दिन पांकी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार भगत के समक्ष मुखिया पद के लिए 50 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया, जिसमें पांकी पश्चिमी से बैजनाथ सिंह, अरुण सिंह, करार पंचायत के वीरेंद्र पासवान, नौडीहा से मिथिलेश सिंह नीलम देवी, रतनपुर पंचायत से नथुनी उरांव, विशुन उरांव, बीरबल उरांव, पकरिया पंचायत से अकबर खां, जशीम अंसारी, नवडीहा पंचायत से निरवती देवी, पानपति देवी, अंबाबार पंचायत के बिंदु देवी, धनवंती देवी, डंडार पंचायत से मुन्नी कुमारी, आंती देवी, सुढी पंचायत के बिंदा देवी, सकलदीपा पंचायत के खादीम अंसारी, ताल पंचायत से मंजु देवी सहित 50 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया.सबों का समर्थन मिल रहा है : शीला देवीफोटो-नेट से पांकी मध्य जिप क्षेत्र से जिप सदस्य पद के प्रत्याशी शीला देवी ने कई गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में कहा कि क्षेत्र भ्रमण में सभी समुदाय के लोगों का समर्थन मिल रहा है. गरीबों का विकास, सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष करेंगी. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष तक जनता को गुमराह कर रखा गया. विकास का कोई काम नहीं हुआ. जनता की सेवा भावना के लिए चुनाव मैदान में उतरी हैं. अगर जनता का आशीर्वाद मिला, तो क्षेत्र की बदहाली दूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी. मौके पर श्रवण यादव, मनोज सिन्हा, नवल यादव, केदार पंडा, हरिहर प्रसाद, अशोक पासवान सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
पंचु…पांकी. 50 अभ्यर्थियों ने परचे भरे
पंचु…पांकी. 50 अभ्यर्थियों ने परचे भरेफोटो-नेट से पांकी(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के चौथे दिन पांकी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार भगत के समक्ष मुखिया पद के लिए 50 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया, जिसमें पांकी पश्चिमी से बैजनाथ सिंह, अरुण सिंह, करार पंचायत के वीरेंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement