बिना कारण बेटे ने मां को टांगी से काट कर मार डाला पुलिस ने आरोपी बेटे राजेश को गिरफ्तार कियाआरोपी बेटे ने कहा : मैंने क्यों हत्या की, मुझे खुद पता नहींप्रतिनिधि, बिशुनपुरबिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना अंतर्गत तारंगलोया गांव की बिसनी देवी (55) की उसके बेटे राजेश उरांव (30) ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार शाम की है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है. वहीं हत्यारे बेटे राजेश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को अभी बिशुनपुर थाना में रखा गया है. पुलिस गिरफ्त में आने के बाद राजेश ने कहा कि मैंने अपनी मां की हत्या क्यों की, मुझे खुद पता नहीं है. घर में घुसा तो मां बैठी हुई थी. बगल में टांगी रखी थी. दिमाग थोड़ा घुमा तो टांगी उठाया और अपनी मां को काट दिया. पुलिस भी इस हत्याकांड से अचंभित है. क्योंकि आरोपी का जैसा बयान आ रहा है. हत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चल रहा है. हालांकि मामला गुरदरी थाना का है. इसलिए बिशुनपुर पुलिस ने कहा कि चार नवंबर को आरोपी को गुरदरी थाना को सौंप दिया जायेगा. गुरदरी पुलिस की पूछताछ में ही पता चलेगा कि हत्या का क्या कारण है. बताया जा रहा है कि राजेश द्वारा हत्या करने की जानकारी चौकीदार लासु को मिली. उन्होंने इसकी सूचना बिशुनपुर पुलिस को दी. इसके बाद देर शाम को एसआइ गोविंद सोरेन घटना स्थल पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी राजेश पांच बच्चों का पिता है.
बिना कारण बेटे ने मां को टांगी से काट कर मार डाला
बिना कारण बेटे ने मां को टांगी से काट कर मार डाला पुलिस ने आरोपी बेटे राजेश को गिरफ्तार कियाआरोपी बेटे ने कहा : मैंने क्यों हत्या की, मुझे खुद पता नहींप्रतिनिधि, बिशुनपुरबिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना अंतर्गत तारंगलोया गांव की बिसनी देवी (55) की उसके बेटे राजेश उरांव (30) ने टांगी से काट कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement