17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पंसस प्रत्याशियों का नामांकन रद्द

दो पंसस प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुसैनाबाद (पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की नामांकन परचा का स्क्रूटनी कार्य सोमवार को खत्म हुआ. हुसैनाबाद अनुमंडल के पंचायत समिति सदस्य के नामांकन परचा का स्क्रूटनी एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह के कार्यालय में किया गया. स्क्रूटनी के दौरान दो पंसस प्रत्याशियों का नामांकन परचा […]

दो पंसस प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुसैनाबाद (पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की नामांकन परचा का स्क्रूटनी कार्य सोमवार को खत्म हुआ. हुसैनाबाद अनुमंडल के पंचायत समिति सदस्य के नामांकन परचा का स्क्रूटनी एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह के कार्यालय में किया गया. स्क्रूटनी के दौरान दो पंसस प्रत्याशियों का नामांकन परचा रद्द कर दिया गया. जिसमें मोहम्मदगंज प्रखंड के पंसा पंचायत के पंसस प्रत्याशी संजू देवी और हुसैनाबाद प्रखंड के पतरा खुर्द पंचायत के पंसस प्रत्याशी कालावती देवी शामिल हैं. अब पंसस के लिए चुनाव में 263 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें महिला प्रत्याशी 135 व पुरुष 128 शामिल हैं. वहीं हुसैनाबाद के मुखिया प्रत्याशियों का स्क्रूटनी सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार मंडल के कार्यालय में किया गया. इस दौरान कागजात में त्रुटि के कारण कोशी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी देवंती देवी का नामांकन परचा रद्द कर दिया. जबकि वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के नामांकन परचा का स्क्रूटनी प्रभारी बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा के कार्यालय में किया गया. स्क्रूटनी के दौरान परचा में त्रुटि के कारण छह वार्ड सदस्य प्रत्याशियों का नामांकन परचा रद्द कर दिया गया. जिसमें देवरी कला पंचायत के प्रियंका कुमारी ,बडेपुर पंचायत के अब्दुल करीम ,बनीयाडीह बराही पंचायत के रूबी देवी ,बेनी कला पंचायत के दशरथ ठाकुर ,पोलडीह पंचायत के लाली देवी व डंडीला पंचायत के मुकेश राम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें