घर से भागा बादल रायबरेली में मिला मोहम्मदगंज(पलामू).परिजनों से गुस्सा होकर बादल कुमार (13) घर से भाग गया. उसने राय रेलवे स्टेशन से ट्रेन पर सवार हो गया. उसे यह भी पता नहीं था कि वह कहां जा रहा हैं. वह कई ट्रेन बदलते हुए यूपी के रायबरेली स्टेशन पहुंचा. मायूस व अकेला बैठे बादल पर जब रेल पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस ने उससे पूछताछ की. उसने अपना पता मोहम्मदगंज के भजनियां गांव व पिता का नाम बिमल पासवान बताया है. रेल पुलिस ने इस पता की जांच मोहम्मदगंज थाना से की. मोहम्मदगंज थाना प्रभारी ने बादल का बताये गये नाम व पता की जांच की. बादल द्वारा बताये गये नाम व पता कि पुष्टी मोहम्मदगंज थाना प्रभारी साजिद हुसैन ने की. जांच कर मोहम्मदगंज पुलिस ने रायबरेली पुलिस को सही पता होने की सूचना दी. उसके परिजन उसे लेने रायबरेली रवाना हो चुके हैं.। ————–करंट से बालक घायलमोहम्मदगंज (पलामू). रविवार को बारह बजे के करीब राजू कुमार का पुत्र लड्डू (6) करंट की चपेट मे आ गया. जिसमें उसका एक हाथ जख्मी हो गया. उसका प्राथमिक उपचार सरकारी चिकित्सक विनोद कुमार सिंह ने किया. घटना के समय लड्डू घर मे बिजली के लिए तार चढ़ाने का प्रयास कर रहा था.———-वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों के बीच मारपीट, तीन घायल मोहम्मदगंज(पलामू).पंचायत चुनाव की प्रक्रिया अभी शुरू हुई हैं. चुनाव परिणाम व प्रचार-प्रसार अभी बाकी हैं. नामांकन के बाद प्रत्याशी अभी से ही पूरे जोश में हैं. शनिवार की शाम छह बजे दो वार्ड सदस्य आपस में उलझ गये. यह मामला मारपीट तक पहुंच गयी. यह घटना गोड़ाड़ीह पंचायत के वार्ड संख्या सात के दो वार्ड सदस्यों के बीच हुई. वार्ड से भाली गांव के भोला यादव व राजेश यादव ने नामांकन पत्र भरा हैं. शनिवार की शाम लंकासुर स्थान पर दोनों पचांयत चुनाव की चर्चा व अपनी जीत के दावा कर रहे थे. जो तू-तू ,मैं-मैं तक पहुंच मारपीट शुरू हो गयी. बीच बचाव करने पहुंचे दोनों के परिजनों को भी पीटा गया. जिसमें भोला यादव व उनकी पत्नी का सिर फट गया हैं. राजेश यादव के परिजन अखिलेश यादव भी घालय हैं. उसका भी सिर फट गया हैं. घायलों का इलाज हैदरनगर के चिकित्सक डॉ अशोक कुमार सिंह ने अपने निजी क्लीनिक में की.
BREAKING NEWS
घर से भागा बादल रायबरेली में मिला
घर से भागा बादल रायबरेली में मिला मोहम्मदगंज(पलामू).परिजनों से गुस्सा होकर बादल कुमार (13) घर से भाग गया. उसने राय रेलवे स्टेशन से ट्रेन पर सवार हो गया. उसे यह भी पता नहीं था कि वह कहां जा रहा हैं. वह कई ट्रेन बदलते हुए यूपी के रायबरेली स्टेशन पहुंचा. मायूस व अकेला बैठे बादल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement