खेतों में पानी पहुंचाये सरकार: वशिष्ठ भाकपा माले रेड स्टार की सामूहिक भूख हड़तालप्रतिनिधि:मेदिनीनगरविश्रामपुर क्षेत्र की अति महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना कौरव जलाशय का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर भाकपा माले रेड स्टार ने सामूहिक भूख हड़ताल की. मुख्य अतिथि पार्टी के राज्य सचिव वशीष्ठ तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार कारपोर्रेट घरानों के इशारे पर चल रही है. सरकार वही कार्य कर रही है, जिससे कारपोरेट घरानों को लाभ हो. राज्य के गरीब व किसानों की चिंता सरकार को नहीं है, सिंचाई के अभाव में किसान के खेत सूखे हैं. पलामू प्रमंडल में अकाल की भयावह स्थिति है. उन्होंने कहा कि सिंचाई की व्यवस्था यदि हो जाये तो किसानों को अकाल-सुखाड़ से राहत मिलेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य कमेटी सदस्य सह प्रमंडलीय प्रभारी डा अनिल मिस्त्री ने कौरव जलाशय सिंचाई परियोजना पर जल्द काम शुरू कराने की मांग की. कहा कि इसका निर्माण हो जाने से विश्रामपुर प्रखंड के अधिकांश गांवों के किसानों के खेतों में हरियाली आयेगी. अन्य वक्ताओं ने कहा कि 1957 ईस्वी में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था. मगर काम शुरू नहीं हुआ. 22 फरवरी 1988 को बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दुबे ने भी इस सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया था, मगर आज तक इस पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. भूख हड़ताल के माध्यम से आमजनता के हितों के लिए इस सिंचाई परियोजना का काम शुरू कराने की मांग राज्यपाल से की गयी. कार्यक्रम में तीर्थराज सिंह, बबीता देवी, राजेंद्र चौधरी, चंद्रदीप पांडेय, सुनील शर्मा, राजेंद्र पासवान, प्रमोद ठाकुर, गोविंदा दुबे, छठू पांडेय, धनंजय पांडेय, मोहित विश्वकर्मा, केदार गुप्ता, सुरेंद्र पांडेय, सदीक अंसारी, लियाकत अंसारी, सहामत अंसारी, कामेश्वर सिंह, सुशील पासवान, राजेंद्र मिस्त्री, युगल भुइंया आदि मौजूद थे.
खेतों में पानी पहुंचाये सरकार: वशिष्ठ
खेतों में पानी पहुंचाये सरकार: वशिष्ठ भाकपा माले रेड स्टार की सामूहिक भूख हड़तालप्रतिनिधि:मेदिनीनगरविश्रामपुर क्षेत्र की अति महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना कौरव जलाशय का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर भाकपा माले रेड स्टार ने सामूहिक भूख हड़ताल की. मुख्य अतिथि पार्टी के राज्य सचिव वशीष्ठ तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार कारपोर्रेट घरानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement