30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परंपरागत खेलों के प्रतियोगिता में कई खिलाड़ी पुरस्कृत

परंपरागत खेलों के प्रतियोगिता में कई खिलाड़ी पुरस्कृतफोटो:–25एचडीएन01 मंच पर एसडीओ, एसडीपीओ व अन्य, कर्तब दिखाते खिलाडी, 03 तलवार भांजते एसडीपीओहैदरनगर(पलामू). मुहर्रम के ग्यारहवीं तारीख को हैदरनगर चौक बाजार में इमामिया कमेटी के तत्वाधान में पहलाम के पूर्व खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर रोहतास जिले के सासाराम, डेहरी व अकबरपुर के कई अच्छे […]

परंपरागत खेलों के प्रतियोगिता में कई खिलाड़ी पुरस्कृतफोटो:–25एचडीएन01 मंच पर एसडीओ, एसडीपीओ व अन्य, कर्तब दिखाते खिलाडी, 03 तलवार भांजते एसडीपीओहैदरनगर(पलामू). मुहर्रम के ग्यारहवीं तारीख को हैदरनगर चौक बाजार में इमामिया कमेटी के तत्वाधान में पहलाम के पूर्व खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर रोहतास जिले के सासाराम, डेहरी व अकबरपुर के कई अच्छे खिलाड़ियों ने भाग लेकर उपस्थित लोगों के बीच जम कर वाह वाही लूटी. इस खेल में पलामू प्रमंडल के गढ़वा, लातेहार के अलावा डालटेनगंज शहर के खिलाड़ी शामिल थे. सभी खिलाड़ियों ने कला का प्रदर्शन किया. जुलूस में मुख्य अतिथि हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नसरूल्ला खां मौजूद थे. मौके पर दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि मुहर्रम सत्य, एकता व त्याग की सीख देता है. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड की एकता की चर्चा संपूर्ण राज्य में होती है. उन्होंने कहा कि किसी भी त्योहार में दोनों समुदाय की भागीदारी व एक-दूसरे का सहयोग मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है. खिलाड़ियों को केवल निखारने की जरूरत है. खेल का प्रदर्शन कर रहे हुसैनाबाद के खलिफा मुहल्ला के खिलाड़ी मो फैज कादरी, मो साबीर अली के खेलों को सराहा गया. वहीं हुसैनाबाद के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा तलवार भांजकर उनका उत्साहवर्द्धन भी किया गया. खेल का प्रदर्शन कर रहे एसडीपीओ नसरूल्ला खां ने कहा कि इस उम्र में भी उन्हें तलवार भांजने व गदका फरीक में भी परांगत है. एसडीपीओ के खेल को देख एसडीओ भी सराहने में किसी से कम नहीं रहे. खेल के अंत में प्रथम व द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं हैदरनगर इमामिया कमेटी की ओर से एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह, एसडीपीओ नसरूल्ला खां को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर राकांपा के अनुमंडल वसिम अहमद, जयाउद्दीन खां, शेर मोहम्मद आदि शामिल थे. इस खेल का आयोजन इमामिया कमेटी की ओर से कालियाजी, डॉ अमिनुल हक अंसारी, दाउद अली उर्फ लडन, फिरोज आलम, शमीम राइन, इरफान अख्तर, इसराइल राइन आदि की भूमिका सहारनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें