22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल की सेवा ठप, उपभोक्ता परेशान

बीएसएनएल की सेवा ठप, उपभोक्ता परेशानगारू. गारू समेत पांच एक्सचेंजों से विगत 10 दिन से बीएसएनल की मोबाइल एवं लैंडलाइन सेवा बाधित है. इससे एक लाख से अधिक उपभोक्ताअों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मालूम हो कि बरवाडीह एक्सचेंज में मॉड्यूल एवं जेनरेटर खराब होने के कारण बरवाडीह, गारू, बेतला, छिपादोहर, बारेसाढ़ एवं […]

बीएसएनएल की सेवा ठप, उपभोक्ता परेशानगारू. गारू समेत पांच एक्सचेंजों से विगत 10 दिन से बीएसएनल की मोबाइल एवं लैंडलाइन सेवा बाधित है. इससे एक लाख से अधिक उपभोक्ताअों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मालूम हो कि बरवाडीह एक्सचेंज में मॉड्यूल एवं जेनरेटर खराब होने के कारण बरवाडीह, गारू, बेतला, छिपादोहर, बारेसाढ़ एवं महुआडांड़ टेलीफोन एक्सचेंज से मोबाइल, लैंडलाइन एवं ब्रॉडबैंड सेवा पूरी तरह ठप है. विभाग के एसडीइ अशोक कुमार ने बताया कि यह इलेक्ट्रिकल विभाग का मामला है. वे इस संबंध में कुछ नहीं कर सकते. वहीं महुआडांड़ एसडीअो जगबंधु महथा ने बताया कि क्षेत्र में एकमात्र बीएसएनएल सेवा के बराबर बाधित रहने से पंचायत चुनाव का कार्य प्रभावित हो सकता है. उन्होंने शीघ्र सेवा बहाल नहीं होने पर बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें