15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत की राह पर लौटने को बेकरार होंगे धौनी और टीम इंडिया

जीत की राह पर लौटने को बेकरार होंगे धौनी और टीम इंडिया एजेंसियां, इंदौरअपने कैरियर के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और लगातार हार का सामना कर रही भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में जीत की राह पर लौटने के इरादे से […]

जीत की राह पर लौटने को बेकरार होंगे धौनी और टीम इंडिया एजेंसियां, इंदौरअपने कैरियर के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और लगातार हार का सामना कर रही भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेंगे. दक्षिण अफ्रीकी टीम के मौजूदा दौरे पर भारत ने अभी तक जीत का स्वाद नहीं चखा है. उसे दो टी-20 मैचों में पराजय झेलनी पड़ी और कानपुर में पहला वनडे पांच रन से हार गयी. आलोचकों के कोपभाजन बने धौनी के लिए स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण है. विश्व कप सेमीफाइनल में हार के बाद से यह साल उनके लिए अच्छा नहीं रहा है. आइपीएल फाइनल में हार के बाद बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज और दक्षिण अफ्रीका से टी-20 सीरीज में मिली हार ने उनके सुनहरे कैरियर में काले अध्याय जोड़ दिये हैं. बतौर बल्लेबाज भी वह अब ‘मैच फिनिशर’ नजर नहीं आ रहे. पहले वनडे में उनके पास वापसी का शानदार मौका था, लेकिन वह निर्णायक मौके पर वह कमाल नहीं कर सके, जो हमेशा करते आये हैं. भारत को आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे, लेकिन ‘कैप्टन कूल ‘ जीत तक नहीं ले जा सके. अपनी 30 गेंद पर 31 रन की पारी में उन्होंने बस एक चौका जड़ा. टी-20 विश्व कप निकट है और ऐसे में धौनी के पास अब अधिक समय नहीं है. कल सभी की नजरें उन पर और उनकी कप्तानी पर होगी. भारतीय बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत है, जिसमें सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा फॉर्म में हैं. रोहित ने धर्मशाला में शतक जमाने के बाद कानपुर में 150 रन बनाये. रोहित के सलामी जोड़ीदार शिखर धवन का फॉर्म चिंता का सबब है, जो बड़ी पारी खेलने की फिराक में होंगे. टीम में वापसी करनेवाले अजिंक्य रहाणे ने कानपुर में 60 रन बनाये और वह इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे. विराट कोहली पर भी अच्छी पारी खेलने का दबाव होगा. सुरेश रैना और स्टुअर्ट बिन्नी भी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं. धौनी के लिए चिंता का कारण गेंदबाजों का खराब फॉर्म भी होगा. फॉर्म में चल रहे एकमात्र गेंदबाज आर अश्विन टीम में नहीं हैं, जिनकी बाजू में खिंचाव आ गया है. भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव का तेज आक्रमण दक्षिण अफ्रीका के सामने चल नहीं सका. एबी डिविलियर्स कानपुर में टीम को 300 रन के पार ले गये, जिन्होंने 73 गेंद में 104 रन बनाये. भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी दस ओवरों में 100 से अधिक रन दिये. अश्विन और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने हालांकि बेहतर प्रदर्शन किया था. अश्विन की जगह टीम में अनुभवी हरभजन सिंह ने ली है. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की नजरें भारतीय सरजमीं पर पहली वनडे सीरीज जीतने पर है. मोर्नी मोर्कल और डेल स्टेन की वापसी से उनका गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हुआ है. युवा कागिसो रबाडा ने टी-20 में प्रभावित किया और कानपुर में आखिरी ओवर में भी ‘कूल’ रह कर गेंदबाजी की. लेग स्पिनर इमरान ताहिर अपनी प्रतिभा साबित कर ही चुके हैं. बल्लेबाजी की अगुवाई खुद डिविलियर्स कर रहे हैं, जबकि फाफ डु प्लेसी भी फॉर्म में हैं. जेपी डुमिनी ने टी-20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उनके अलावा हाशिम अमला, डेविड मिलर, क्विंटन डिकॉक, फरहान बेहार्डियेन टीम में हैं. भारत ने इस मैदान पर तीन वनडे खेल कर तीनों जीते हैं. टीमें भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), हरभजन सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, शिखर धवन, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मोहित शर्मा, रोहित शर्मा, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह और अमित मिश्रा. दक्षिण अफ्रीका : एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डिकॉक, फाफ डु प्लेसी, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, फरहान बेहार्डियेन, क्रिस मौरिस, खाया जोंडो, आरोन फागिंसो, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, काइल एबोट, कागिसो रबाडा. मैच का समय : दोपहर डेढ़ बजे से.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें