छठी सिविल सेवा परीक्षा में नहीं हो सकेगी डीएसपी की नियुक्तिजेपीएससी ने राज्य सरकार से 30 अक्तूबर तक मांगी अौर रिक्तियांप्रशासनिक सेवा के 132, वित्त सेवा के 38 व शिक्षा सेवा के 29 नये पद मिलेउम्र सीमा का कट ऑफ डेट एक अगस्त 2015 किया गयासंजीाव सिंहरांची: झारखंड लोक सेवा अायोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित छठी सिविल सेवा परीक्षा में इस बार डीएसपी की बहाली पर प्रश्न चिह्न लग गया है. ऐसा राज्य सरकार द्वारा अब तक डीएसपी की बहाली के लिए नियुक्ति नियमावली व परीक्षा नियमावली में संशोधन नहीं किये जाने से हुआ है. फलस्वरूप सरकार ने अब तक जेपीएससी को डीएसपी की रिक्तियां भी नहीं भेजी. आयोग प्रशासनिक पद के तहत बीडीअो अौर सीअो की नियुक्ति की अनुशंसा तो करेगा, लेकिन पुलिस सेवा के तहत डीएसपी की अनुशंसा नहीं कर सकेगा. इससे राज्य के हजारों अभ्यर्थी का डीएसपी बनने का सपना अधूरा रह जायेगा. पांचवीं सिविल सेवा में भी पुलिस सेवा के कुल 41 पदों में एक पद एससी व चार पद पिछड़ा वर्ग को विलोपित कर कुल 36 पदों को ही माना गया था. इस बार आयोग ने उम्रसीमा का कट अॉफ डेट एक अगस्त 2015 कर दिये जाने से अब छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में डीएसपी सहित अौर भी अन्य रिक्तियों का भी ब्योरा 30 अक्तूबर 2015 तक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, ताकि समय रहते इसमें शामिल किया जा सके. इस बीच राज्य सरकार ने प्रशासनिक पद के लिए अौर 132 पद के साथ-साथ शिक्षा सेवा के 29 पद अौर वित्त सेवा के 38 पद आयोग को उपलब्ध करा दिये हैं. अब तक आयोग के पास कुल 51 पद ही मिले थे. इसमें प्रशासनिक सेवा के 10 पद, झारखंड वित्त सेवा के 31 पद, झारखंड सामाजिक सुरक्षा सेवा के तीन पद अौर झारखंड सूचना सेवा के सात पद शामिल थे. अब तक भेजी रिक्तियों के अनुसार अब आयोग प्रशासनिक सेवा में 142 पद, वित्त सेवा के 69 पद अौर शिक्षा सेवा के 29 पद के अाधार पर कुल 250 पदों के लिए परीक्षा लेगा. 30 अक्तूबर तक अौर रिक्तियां आने पर इसे भी इसमें शामिल कर लिया जायेगा. आयोग शीघ्र ही संशोधित विज्ञापन जारी करेगा. बॉक्सपांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट इस माहझारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट इसी माह जारी कर दिये जाने की संभावना है. आयोग ने इसके लिए अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. मुख्य परीक्षा रिजल्ट के बाद नवंबर/दिसंबर में साक्षात्कार लिये जाने की संभावना है. पांचवीं सिविल सेवा में कुल 231 पदों पर नियुक्ति होनी है. इनमें प्रशासनिक सेवा के 91 पद, पुलिस सेवा 36 पद, वित्त सेवा 38 पद, कारा सेवा के 09 पद, श्रम सेवा के 20 पद, प्रोवेशन सेवा के 29 पद अौर उत्पाद सेवा के 08 पद शामिल हैं.
BREAKING NEWS
छठी सिविल सेवा परीक्षा में नहीं हो सकेगी डीएसपी की नियुक्ति
छठी सिविल सेवा परीक्षा में नहीं हो सकेगी डीएसपी की नियुक्तिजेपीएससी ने राज्य सरकार से 30 अक्तूबर तक मांगी अौर रिक्तियांप्रशासनिक सेवा के 132, वित्त सेवा के 38 व शिक्षा सेवा के 29 नये पद मिलेउम्र सीमा का कट ऑफ डेट एक अगस्त 2015 किया गयासंजीाव सिंहरांची: झारखंड लोक सेवा अायोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित छठी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement