15 अक्तूबर तक मांगा अनियमितताओं से संबंधित आवेदनझारखंड विधानसभा में नियुक्ति और प्रोन्नति में गड़बड़ी का मामलावरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विधानसभा सचिवालय की नियुक्ति और प्रोन्नति मामले में हुई अनियमितता के संबंध में 15 अक्तूबर तक आवेदन मांगा गया है. राज्य सरकार ने विधानसभा में नियुक्ति और प्रोन्नति में हुई गड़बड़ी को लेकर जांच समिति बनायी है. सेवानिवृत न्यायाधीश विक्रमादित्य प्रसाद की अध्यक्षतावाली कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी. समिति ने जांच के लिए कई बिंदु तय किये हैं. समिति ने वैसे पदाधिकारी और कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि यदि उनकी तरफ से किसी तरह की शिकायत की जानी है, तो वे सक्षम दंडाधिकारी अथवा नोटरी पब्लिक के शपथ पत्र के साथ अपनी सूचनाएं दे सकते हैं. सरकार का मानना है कि विधानसभा में भाई-भतीजावाद, पक्षपात और नियमों को ताक पर रख कर नियुक्तियां हुई हैं, जिसकी जांच जरूरी है. शिकायत से संबंधित पत्र अथवा आवेदन आयोग के सचिव मोहन चौबे को देने का आग्रह किया गया है. तय तिथि के बाद प्राप्त होनेवाले आवेदनों पर आयोग विचार नहीं करेगा.
15 अक्तूबर तक मांगा अनियमितताओं से संबंधित आवेदन
15 अक्तूबर तक मांगा अनियमितताओं से संबंधित आवेदनझारखंड विधानसभा में नियुक्ति और प्रोन्नति में गड़बड़ी का मामलावरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विधानसभा सचिवालय की नियुक्ति और प्रोन्नति मामले में हुई अनियमितता के संबंध में 15 अक्तूबर तक आवेदन मांगा गया है. राज्य सरकार ने विधानसभा में नियुक्ति और प्रोन्नति में हुई गड़बड़ी को लेकर जांच समिति बनायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement