Advertisement
पलामू : 80 लाख के स्टेडियम में खेती
मामला चैनपुर के नरसिंहपुर पथरा का चैनपुर (पलामू) : नरसिंहपुर पथरा में लाखों की लागत से खेल स्टेडियम बनाया गया था. उद्देश्य था खेल प्रतिभा को निखारना. पर यह स्टेडियम खेलने के काम नहीं आ रहा है. अब इस स्टेडियम में प्रतिवर्ष स्कूल द्वारा खेती करायी जा रही है. इस बार भी बारिश होते ही […]
मामला चैनपुर के नरसिंहपुर पथरा का
चैनपुर (पलामू) : नरसिंहपुर पथरा में लाखों की लागत से खेल स्टेडियम बनाया गया था. उद्देश्य था खेल प्रतिभा को निखारना. पर यह स्टेडियम खेलने के काम नहीं आ रहा है. अब इस स्टेडियम में प्रतिवर्ष स्कूल द्वारा खेती करायी जा रही है.
इस बार भी बारिश होते ही ट्रैक्टर से मैदान को जोतवा दिया गया. फसल भी लगा दी गयी. लोगों ने इसकी शिकायत कई बार बीडीओ से की, लेकिन अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आया.
वित्तीय वर्ष 2011-12 में नरसिंहपुर पथरा के हाइस्कूल के मैदान में स्टेडियम का निर्माण कराया गया था. इस पर 80 लाख रुपये की लागत आयी थी. स्टेडियम बनने के बाद युवक जिन्हें पुलिस व सेना की बहाली में भाग लेना था, वहां दौड़ते थे. लेकिन फसल लगाने के बाद सबकी इंट्री बंद है.
प्रधानाध्यापक ने ही करायी है खेती
प्रभात खबर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने जांच करायी. जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि नरसिंहपुर पथरा के स्टेडियम में खेती उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने ही करायी है. प्रधानाध्यापक के कहने पर ही आदेशपाल ने स्टेडियम की जुताई कर बीज डाला था. जांचकर्ता ने जब आदेशपाल से बयान लिया, तो उसने कहा कि प्रधानाध्यापक के आदेश के पर उसने स्टेडियम में खेती करायी है.
डीसी के श्रीनिवासन के आदेश पर बीडीओ मनोज तिवारी ने पूरे मामले की जांच की. जांच में बीडीओ ने पाया कि स्टेडियम में खेती की गयी है. प्रधानाध्यापक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर उन्होंने अपना कोई पक्ष नहीं दिया. सूचना देने के बाद भी उन्होंने लिखित या मौखिक तौर पर अपना कोई पक्ष नहीं रखा. बीडीओ ने जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement