मेदिनीनगर. लेस्लीगंज प्रखंड के नौडीहा न्यूप्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका पूनम जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार की है. मेदिनीनगर के आबादगंज में यह घटना हुई. बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद में उसने ऐसा कदम उठाया. जहरीला पदार्थ खाने के बाद पूनम सिंह के पति संजय सिंह आदि ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया. पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण कर मृतका के परिजनों को सौप दिया.
ट्रेन की चपेट में आने से मौत मेदिनीनगर. डालटनगंज-केचकी रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 270/15 के पास रेलवे लाईन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से 60 वर्षिय वजीर अंसारी की मौत हो गयी. रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका अंत्यपरीक्षण कराया और शव को उसके परिजनों को सौप दिया. मृतक बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी का रहने वाला था.
युवक ने आत्महत्या की मेदिनीनगर. चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी जमरूदीन खलीफा का 30 वर्षिय पुत्र शकील खलीफा ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया. उसके परिजनों के मुताबिक मानसिक तनाव में आकर उसने ऐसा कदम उठाया. पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा २कर उसके परिजनों को सौप दिया.