मेदिनीनगर : राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष मणिकांत सिंह ने नगर पर्षद के कर्मियों की हड़ताल का नैतिक समर्थन किया है. प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने इस मामले में सत्ताधारी पार्टी की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है. कहा कि इस पार्टी के पलामू में सांसद और विधायक हैं.
लेकिन किसी ने भी नगरपर्षद कर्मियों की सुध नहीं ली. जबकि सरकार चाहे तो यह हड़ताल एक दिन में समाप्त हो सकता है. श्री सिंह ने कहा कि भाजपा केवल सता में आने के लिए अच्छे दिन के सपने दिखाये थे, सता में आने के बाद इस पार्टी के एजेंडे में ही बदलाव हो गया. यदि ऐसा नहीं है तो भाजपा को इस बात का जवाब देना चाहिए कि शहर के छोटे से बडे आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले भाजपा के सांसद और विधायक नगर पर्षद के कर्मियों की सुध क्यों नहीं ले रहे हैं. गरीब दुकानदारों को नोटिस जारी की जा रही है, पर वैसे लोग जिन्हें सत्ता का संरक्षण प्राप्त है,
उनके बारे में पदाधिकारियों की चुप्पी है. प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोर स्वच्छता अभियान पर है, यदि इसके प्रति उनके पार्टी के लोग ईमानदार हैं तो अभी इस अभियान में क्यों नहीं जुटते, क्योंकि शहर को स्वच्छ बनाने की जरूरत है. इस पर पार्टी की चुप्पी यह बता रही है कि भाजपा के कथनी और करनी में बड़ा अंतर है. मौके पर युथ कांग्रेस के महासचिव अभिषेक तिवारी,प्रदेश सचिव अंकुर पाठक सहित कई लोग मौजूद थे.