फोटो कैप्सन 5 उदघाटन करते विधायक व अन्य स्वास्थ्य पखवारा शुरू , जनसंख्या दिवस पर निकली रैली हुसैनाबाद (पलामू). देश में बढ़ रही जनसंख्या चिंता का विषय बन चुकी है. जनसंख्या वृद्धि मुख्य कारण अशिक्षा है. जागरूकता से ही इस पर नियंत्रण किया जा सकता है. उक्त बातें स्थानीय विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता ने विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य पखवारा कार्यक्रम के उदघाटन के अवसर पर कही. बतौर मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि इस महंगाई के दौर में जनसंख्या विकास में बाधक है. इसपर हर हाल में अंकुश लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह जनसंख्या बढ़ती रही, तो स्थिति और भी भयावह हो जायेगी. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को इस दिशा में प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता लाने की बात कही. मौके पर स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ. एसके रवि ने कहा की जनसंख्या में वृद्धि की कमी दो तरीके से हो सकती है. अस्थायी के रूप में निरोध, कॉपर टी के माध्यम से इस पर काबू किया जा सकता है. स्थायी तौर पर बंध्याकरण व नसबंदी जरूरी है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आइएस होरो, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉ चंद्रमोहन, अक्षय कुमार मेहता समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके….जनसंख्या वृद्धि का कारण अशिक्षा : शिवपूजन
फोटो कैप्सन 5 उदघाटन करते विधायक व अन्य स्वास्थ्य पखवारा शुरू , जनसंख्या दिवस पर निकली रैली हुसैनाबाद (पलामू). देश में बढ़ रही जनसंख्या चिंता का विषय बन चुकी है. जनसंख्या वृद्धि मुख्य कारण अशिक्षा है. जागरूकता से ही इस पर नियंत्रण किया जा सकता है. उक्त बातें स्थानीय विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता ने विश्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement