ज्ञान निकेतन स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोहप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. शनिवार को बैरिया स्थित विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सीबीएसइ बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए व 12 वीं की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि समाजसेवी ज्ञानचंद पांडेय ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया. श्री पांडेय ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा छिपी रहती है. कुशल शिक्षक बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारते हैं. पलामू में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है उसे निखारने की. उन्होंने कहा कि प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाना चाहिए. इससे उसका हौसला बढ़ता है. साथ ही दूसरे विद्यार्थियों को भी बेहतर करने की ललक बढ़ती है. विद्यालय के अध्यक्ष बलिराम शर्मा व प्रशासक रामकृपाल सिंह ने कहा कि विद्यालय के बच्चे लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. विद्यालय के प्राचार्य शंकर दयाल ने कहा कि विद्यालय का प्रयास है कि गुणवतायुक्त शिक्षा प्रदान करंे, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो सके. इसे सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक मनोज श्रीवास्तव, गणेश त्रिवेदी, विकास रमण, राजकमल आदि सक्रिय थे.
BREAKING NEWS
बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारें : ज्ञानचंद
ज्ञान निकेतन स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोहप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. शनिवार को बैरिया स्थित विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सीबीएसइ बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए व 12 वीं की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement