मेदिनीनगर. झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल पलामू सांसद वीडी राम से मिला. शनिवार को परिसदन में सांसद से मिलकर पारा शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया गया. इसका नेतृत्व संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी कर रहे थे. श्री तिवारी ने सांसद को बताया कि शिक्षा के विकास में पारा शिक्षकों की अहम भूमिका है. सुदूरवर्ती इलाकों में रह कर पारा शिक्षक शिक्षा का अलख जगा रहे हैं. लेकिन उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति बनी हुई है. सरकार की उदासीन रवैया व ढुलमुल नीति के कारण उनकी सेवा स्थायी नहीं हो पा रही है. विधानसभा चुनाव के समय जो घोषणा पत्र जारी हुआ था, उसमें कहा गया था कि छत्तीसगढ़ के तर्ज पर झारखंड में भी पारा शिक्षकों की सेवा स्थायी करने व अन्य सुविधाएं देने के लिए काम होगा. सरकार बने छह माह से अधिक हो गये, मगर अभी तक इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ. प्रतिनिधिमंडल में प्रमंडलीय अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय, सत्यनारायण पांडेय, महेंद्र पासवान, अरविंद पासवान, विकास पाठक, शशिकांत तिवारी, संतोष तिवारी, प्रेमचंद गुप्ता आदि शामिल थे.
संघ का प्रतिनिधिमंडल सांसद से मिला
मेदिनीनगर. झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल पलामू सांसद वीडी राम से मिला. शनिवार को परिसदन में सांसद से मिलकर पारा शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया गया. इसका नेतृत्व संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी कर रहे थे. श्री तिवारी ने सांसद को बताया कि शिक्षा के विकास में पारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement