चैनपुर (पलामू) : चैनपुर कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चैनपुर में 27 अप्रैल को अभिभावकों की बैठक बुलायी गयी है. बैठक 11 बजे से होगी. यह जानकारी विद्यालय के वार्डेन फुल कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन एंव आवास बोर्ड के सचिव का ने निर्देश दिया है कि छात्राओं की उपस्थिति को बढाने व उनके ठहराव को सुनिश्चित करने का काम किया जाय.
इसके लिए अभिभावकों की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में उपायुक्त, आरक्षी अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिलाा शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के साथ प्रबंधन समिति के सदस्य को भी आमंत्रित किया गया है.