फोटो-नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू). हरिहरगंज स्थानीय न्यू सब्जी मार्केट स्थित मां तेतरी नर्सिंग होम में महिला मरीज के पेट का सफल ऑपरेशन कर तीन किलो का ट्यूमर निकाला गया. 26 वर्षीय संगीता उरांव कुडू की रहने वाली है. डॉ काबीर परेवज ने बताया कि महिला पेट दर्द की शिकायत लेकर उनके पास आयी थी. जांच के दौरान यह पाया गया कि महिला के गर्भाशय में ट्यूमर है. जिसे ऑपरेशन कर निकाला गया. छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरीफोटो-नेट से हरिहरगंज (पलामू). हरिहरगंज कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत स्कूल परिसर से सामूहिक प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. जिसमें छात्राओं ने सब पढे,सब बढें सहित कई नारे लगाये. बाद में विद्यालय परिसर में वाद-विवाद प्रतियोगिता,नुक्कड नाटक सहित कई प्रतियोगिता आयोजित किये गये. कार्यक्रम में छात्रा अनिता कुमारी,बबीता कुमारी,रागिनी कुमारी,श्वेता कुमारी सहित छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर विद्यालय के वार्डेन रॉकी मुक्ता, भारती सिंह, बलराम सिंह, गीता सिंह, अनिता कुमारी, शकुंतला देवी, अमित कुमार,दिनेश पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे.
तीन किलो का ट्यूमर निकला
फोटो-नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू). हरिहरगंज स्थानीय न्यू सब्जी मार्केट स्थित मां तेतरी नर्सिंग होम में महिला मरीज के पेट का सफल ऑपरेशन कर तीन किलो का ट्यूमर निकाला गया. 26 वर्षीय संगीता उरांव कुडू की रहने वाली है. डॉ काबीर परेवज ने बताया कि महिला पेट दर्द की शिकायत लेकर उनके पास आयी थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement