मेदिनीनगर : बेटी बचाओ अभियान के तहत सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन बालिका उच्च विद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उदघाटन सिविल सजर्न डॉ विजय सिंह ने किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि सृष्टि के लिए बेटा-बेटी दोनों का होना जरूरी है. आज लड़कियां सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही हैं. हिमालय पर जाना हो या अंतरिक्ष अभियान में, लड़कियां हर जगह आगे हैं. प्रशासनिक सेवा, सैनिक सेवा, खेल का मैदान या राजनीतिक क्षेत्र, हर जगह लड़कियां उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी में फर्क नहीं समझना चाहिए. आज लड़कों के अनुपात में लड़कियों का कम होना चिंता का विषय है, इसे आम लोगों को सोचने की जरूरत है. एसीएमओ एसी झा ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाने में आम लोगों की सहभागिता जरूरी है, क्योंकि बेटियों की संख्या घटना भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेटी बचाओ अभियान के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कहा कि भ्रूण हत्या समाज के लिए कलंक है. इसे मिटाने की जरूरत है. मौके पर डॉ अनिता, डॉ अजय कुमार सिंह, स्वर्णलता प्राचार्य सिस्टर इगAेसिया सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बेटा-बेटी दोनों जरूरी : सीएस
मेदिनीनगर : बेटी बचाओ अभियान के तहत सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन बालिका उच्च विद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उदघाटन सिविल सजर्न डॉ विजय सिंह ने किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि सृष्टि के लिए बेटा-बेटी दोनों का होना जरूरी है. आज लड़कियां सभी क्षेत्रों में अपना परचम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement