30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों ने मुंशी को पीटा, सामान जलाया

चैनपुर (पलामू) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो गांव में भवराहा नदी पर पुल निर्माण का कार्य रोक दिया है. शनिवार की सुबह करीब पांच बजे 20-25 की संख्या में माओवादी दस्ता कार्यस्थल पर पहुंचा. संवेदक नही मिला, तो नक्सली कार्यस्थल से कुछ दूर पर स्थित संवेदक के कार्यालय में […]

चैनपुर (पलामू) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो गांव में भवराहा नदी पर पुल निर्माण का कार्य रोक दिया है. शनिवार की सुबह करीब पांच बजे 20-25 की संख्या में माओवादी दस्ता कार्यस्थल पर पहुंचा. संवेदक नही मिला, तो नक्सली कार्यस्थल से कुछ दूर पर स्थित संवेदक के कार्यालय में गया.
वहां मुंशी केश्वर उरांव की पिटाई कर दी. कार्यालय में रखे विस्तर व अन्य कागजात को आग के हवाले कर दिया. पुल का काम बंद करने की चेतावनी दी. इस संबंध में रामगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है. नक्सलियों के खिलाफ पलामू और गढ़वा पुलिस छापामारी कर रही है. क्योंकि यह इलाका पलामू और गढवा के सीमा पर स्थित है.
गांव में ही मुर्गा-भात बनवाया
घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी कई घंटे तक गांव में ही रहे. गांव में ही मुर्गा-भात बनवाया. निर्माण कार्य के लिए छरी ले गये ट्रैक्टर चालक को भी चेताया. वहां सामग्री नहीं गिराने दी. सुबह करीब नौ बजे तक माओवादी वहीं रहे. फिर जंगल की तरफ निकल गये. बताया गया कि करसो में भवराहा नदी पर डेढ़ करोड़ की लागत से पुल का निर्माण हो रहा है. जाते वक्त माओवादियों ने ग्रामीणों को कहा कि यदि उनकेफरमान का उल्लंघन कर पुल निर्माण कार्य किया, तो अंजाम बुरा होगा. माओवादियों की इस कार्रवाई से गांव में दहशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें