Advertisement
बोकारो : झुमरा पहाड़ से भारी मात्र में विस्फोटक बरामद
बोकारो : पुलिस ने झुमरा पहाड़ से भारी मात्र में विस्फोटक और गोलियां बरामद किये हैं. नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन के दूसरे दिन महुआटांड़ थाना क्षेत्र के हलवे असनापानी जंगल व पहाड़ में ऊपर नक्सलियों के दो बंकर मिले. बंकर की जांच के दौरान वहां से पुलिस को दो हैंड ग्रेनेड, एक केन में […]
बोकारो : पुलिस ने झुमरा पहाड़ से भारी मात्र में विस्फोटक और गोलियां बरामद किये हैं. नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन के दूसरे दिन महुआटांड़ थाना क्षेत्र के हलवे असनापानी जंगल व पहाड़ में ऊपर नक्सलियों के दो बंकर मिले. बंकर की जांच के दौरान वहां से पुलिस को दो हैंड ग्रेनेड, एक केन में भरा 10 किलो बारूद, एके 47 की 111 गोलियां, इनसास राइफल की 50 गोलियां, एके 47 की एक मैगजीन, दैनिक उपयोग का सामान, नक्सली साहित्य, खर्च की गयी राशि का ब्योरा और माओवादियों की प्रेस विज्ञप्ति की कॉपी बरामद किये गये.
पुलिस को मिली थी सूचना
एसपी ए विजया लक्ष्मी ने बताया : कुछ दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि झुमरा पहाड़ क्षेत्र में माओवादी अपनी गतिविधियां बढ़ा रहे हैं. नक्सली कमांडर संतोष महतो ग्रुप के झुमरा पहाड़ पर आने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने चक्रव्यूह अभियान चलाया. पुलिस की छापामारी की सूचना माओवादियों को मिल गयी और वे जल्दबाजी में अपना विस्फोटक बंकर में छुपा कर भाग गये. पुलिस ने इसे बरामद कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement