मेदिनीनगर : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल में भरती मरीजों से हालचाल पूछा. दवा व भोजन के संबंध में जानकारी ली. चैनपुर के बुढीबीर गांव के जैनूल बीबी से मंत्री ने पूछा कि दवा खरीदनी पड़ती है, तो उसने पहले कुछ भी बताने से इनकार किया. फिर बताया कि बाहर से दवा खरीदी गयी है. इसी तरह सीधू मोची के परिजन ने बताया कि सूई देने पर 10 रुपये लिया जाता है.
इस पर मंत्री ने कहा कि अगर फिर ऐसी बात सुनने को मिली, तो बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने व्यवस्था में सुधार के लिए अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया. कहा कि आगे किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर बख्शा नहीं जायेगा. मरीजों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. उन्होंने डायग्नोसिस सेंटर का भी निरीक्षण किया. इस क्रम में पता चला कि सिटी स्कैन मशीन पांच वर्ष से लगा हुआ है, लेकिन सिस्टम ऑपरेट करनेवाला कोई नहीं है. वहीं मशीन में तकनीकी खराबी भी बतायी गयी. इस पर मंत्री ने संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रमंडलीय अस्पताल में सभी तरह की सुविधा 24 घंटा उपलब्ध होना चाहिए.
चिकित्सक समय पर आकर डय़ूटी करें, ताकि मरीजों को इलाज कराने में परेशानी न हो. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था ठीक कराने के लिए सात सदस्यीय कमेटी बनायी जायेगी, जो निरीक्षण कर रिपोर्ट देगी. मंत्री ने मरीजों का भोजन बननेवाला रसोई घर भी देखा. वहां कुव्यवस्था देख कर भड़क गये. कहा कि जानवर से भी बदतर स्थिति है. आसपास शौच व गंदगी है. वहीं बगल में मरीजों का खाना बनता है. इसे तत्काल ठीक करने को कहा. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. कहा कि ऐसी गंदगी रही, तो जो ठीक व्यक्ति है, वह भी बीमार हो जायेगा.
एंटी रैबीज इंजेक्शन के बारे में बताया गया है, तो विभाग में अधिकारियों के साथ बैठक कर समझा जायेगा. निरीक्षण में सीएम विजय कुमार सिंह, डॉ आरके रंजन, श्याम नारायण दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, शिवकुमार मिश्र, नरेंद्र पांडेय, विजय ओझा, रामनाथ चंद्रवंशी, आनंद कुमार बाबू, शैलू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.