आरडीडीइ व डीइओ ने की कार्रवाईवीक्षकों को चेताया कहा, ठीक से ड्यूटी कीजिएपड़वा(पलामू). लोहड़ा उच्च विद्यालय में परीक्षा दे रहे चार परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. शनिवार को करीब 12.40 बजे आरडीडीइ खगेंद्र कुमार व डीइओ रतन कुमार महावर लोहडा उच्च विद्यालय पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में आरडीडीइ श्री कुमार सीधे कमरा नंबर पांच में गये. वहां पर कदाचार करते हुए पाटन उच्च विद्यालय के निरंजन कुमार रॉल नंबर 516, सत्येंद्र कुमार पासवान रॉल नंबर 533 व अजीत कुमार रवि रॉल नंबर 523 को पकड़ा. उसके बाद कमरा नंबर सात में निरीक्षण के दौरान पंकज कुमार रॉल नंबर 678 को कदाचार करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया. इस दौरान आरडीडीइ श्री कुमार ने केंद्राधीक्षक वीरेंद्रनाथधर द्विवेदी को कदाचारमुक्त परीक्षा कराने का निर्देश दिया. आरडीडीइ श्री कुमार ने कमरा नंबर सात के वीक्षक गोपाल मेहता, नीरज कुमार सोनी व कमरा नंबर पांच के वीक्षक नीरज कुमार व रमेश कुमार मेहता को कहा कि क्या इसी तरह से परीक्षा होता है, ठीक से ड्यूटी कीजिए.
लोहडा उवि से चार परीक्षार्थी निष्कासित
आरडीडीइ व डीइओ ने की कार्रवाईवीक्षकों को चेताया कहा, ठीक से ड्यूटी कीजिएपड़वा(पलामू). लोहड़ा उच्च विद्यालय में परीक्षा दे रहे चार परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. शनिवार को करीब 12.40 बजे आरडीडीइ खगेंद्र कुमार व डीइओ रतन कुमार महावर लोहडा उच्च विद्यालय पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में आरडीडीइ श्री कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement