30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर का लाइसेंस रद्द हो

जांच टीम के समक्ष ग्रामीणों ने की शिकायतहरिहरगंज(पलामू). छतरपुर एसडीओ रंजीत कुमार लाल के निर्देश पर बीडीओ प्रभाकर ओझा व एमओ रामलखन राम की जांच टीम बुधवार को पीपरा प्रखंड के भितीहा गांव पहुंची. इस दौरान जांच टीम के समक्ष डीलर सत्येंद्रनारायण सिंह के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायत की. कहा कि डीलर के द्वारा दो […]

जांच टीम के समक्ष ग्रामीणों ने की शिकायतहरिहरगंज(पलामू). छतरपुर एसडीओ रंजीत कुमार लाल के निर्देश पर बीडीओ प्रभाकर ओझा व एमओ रामलखन राम की जांच टीम बुधवार को पीपरा प्रखंड के भितीहा गांव पहुंची. इस दौरान जांच टीम के समक्ष डीलर सत्येंद्रनारायण सिंह के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायत की. कहा कि डीलर के द्वारा दो माह से राशन नहीं दिया गया है. वहीं तीन माह के बाद केरोसिन दिया जाता है. कार्डधारी त्रिदेव सिंह, श्यामदेव भुइयां, रामरूप राम, सीताराम भुइयां, रामनाथ भुइयां, बलराम राम, बैजनाथ भुइयां, रामाश्रय राम सहित कई कार्डधारियों ने डीलर पर आरोप लगाया कि उन्हें राशन मांगने पर डीलर द्वारा धमकी दी जाती है. कहा जाता है कि मुकदमा में फंसा देंगे. वहीं दलपतपुर पंचायत की मुखिया मीना देवी ने भी ग्रामीणों के आरोप सही बताया. ग्रामीणों ने राशन का वितरण बगल के गांव चपरना के प्रतिमा स्वयं सहायता समूह द्वारा राशन का वितरण कराने की मांग की. इस मामले पर जब डीलर सत्येंद्रनारायण सिंह से पूछताछ की गयी, तो उसने भी यह स्वीकार किया कि राशन वितरण उसके द्वारा नहीं किया गया है. इसके बाद जांच टीम में शामिल बीडीओ प्रभाकर ओझा व एमओ रामलखन राम ने जांच रिपोर्ट को एसडीओ को सौंपने की बात कही. मालूम हो कि गत दिनों भितिहा गांव के 55 वर्षीय मनमतिया देवी की मौत हो गयी थी. बताया जाता है कि उसकी मौत अभाव में हुई, जिसके बाद एसडीओ ने मामले की जांच करने के लिए जांच टीम का गठन किया था, इसी के तहत जांच की गयी. बीडीओ प्रभाकर ओझा मृतक मनमतिया देवी के परिजन से मिले और इंदिरा आवास तथा पारिवारिक लाभ योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें