23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरंग घर लौटा दूल्हा

* अनपढ़ लड़के से शादी से इनकार किया लड़की ने* निकाह होने के बाद जब दूल्हे का राज खुला, तो लड़की ने उसके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. उसके घरवालों ने भी हामी भरी. फिर हो गया तलाक. हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज से सटे बंजारी गांव के मोहम्मद सलीम के पुत्र मोहम्मद तसलीम […]

* अनपढ़ लड़के से शादी से इनकार किया लड़की ने
* निकाह होने के बाद जब दूल्हे का राज खुला, तो लड़की ने उसके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. उसके घरवालों ने भी हामी भरी. फिर हो गया तलाक.

हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज से सटे बंजारी गांव के मोहम्मद सलीम के पुत्र मोहम्मद तसलीम का निकाह नावाबाजार के खोढी गांव के स्वर्गीय कलाम की पुत्री के साथ हुआ. निकाह के बाद लड़की की विदाई की तैयारी चल रही थी. इसी बीच लड़की वालों को यह पता चला कि मोहम्मद तसलीम पढ़ा-लिखा नहीं है.

साथ ही उसकी उम्र भी अधिक है. इस पर लड़की ने अनपढ़ लडके के साथ नहीं जाने की जिद ठान ली. फिर उसके घरवालों ने भी उसका साथ दिया. इसके कारण निकाह के कुछ ही समय के बाद तलाक भी हो गया. मोहम्मद तसलीम को बिना दुल्हन के घर लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार गुरुवार को मोहम्मद तसलीम की बारात नावाबाजार के खोढी आयी थी.

बारातियों में उत्साह था. बड़ी संख्या सराती भी वहां पहुंचे थे. मोहम्मद तसलीम का निकाह भी कराया गया. लेकिन थोड़ी देर के बाद अचानक वर व कन्या पक्ष में विवाद हो गया. मामला बढ़ता देख दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब लड़की पक्ष के लोगों ने निकाह को तब्दील करने की बात कही, तो सभी लोग हतप्रभ हो गया.

आखिरकार दोनों का तलाक हुआ. बताया जाता है कि लड़की को जैसे ही पता चला कि उसका जीवन साथी अनपढ़ व उम्रदराज है, वह घरवालों पर ही बरस पड़ी. साथ ही उसने जिद ठान ली कि किसी भी हालत में वह अनपढ़ के साथ अपना जीवन नहीं गुजारेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें