17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिसे मिल गयी है नबी की गुलामी…

पोखरी में तरही मुशायरा का आयोजन बेतला. लातेहार जिला के बरवाडीह थाना क्षेत्र के पोखरी कला के मदरसा अलजामियतुल अजीजिया में 21 वां तरही मुशायरा का आयोजन किया गया. रजा उर्दू अकादमी संस्था द्वारा आयोजित इस मुशायरा में कई लोकप्रिय शायरों ने भाग लिया. मुशायरा कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद लुकमान रूमी व संचालन शमीम रिजवी […]

पोखरी में तरही मुशायरा का आयोजन बेतला. लातेहार जिला के बरवाडीह थाना क्षेत्र के पोखरी कला के मदरसा अलजामियतुल अजीजिया में 21 वां तरही मुशायरा का आयोजन किया गया. रजा उर्दू अकादमी संस्था द्वारा आयोजित इस मुशायरा में कई लोकप्रिय शायरों ने भाग लिया. मुशायरा कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद लुकमान रूमी व संचालन शमीम रिजवी ने किया. मुख्य अतिथि पलामू के शायर एमजे अजहर व विशिष्ट अतिथि रहबर पलामवी ने इस तरह के आयोजन की सराहना की. मुख्य अतिथि श्री अजहर ने जिसे मिल गयी है नबी की गुलामी,यकीनन बुलंद उसका रूतबा रहेगा, विशिष्ट अतिथि रहबर पलामवी ने जो पढ़ कर कलिमा-ए-हक दाखिले इसलाम होता है, उसी के वास्ते खुल्दे बरीं इनआम होता है कलाम पेश किया. शमीम रिजवी ने जुबां पर जब मोहम्मद मुस्तफा का नाम होता है, हरेक बिगड़ा हुआ जिंदगी का काम होता है अमीन रहबर ने मुकाबले में 72 है जो हजारों के, नवी की आल की हिम्मत ए नाज करते हैं, मोहम्मद लुकमान रूमी ने सुनाता नबी का जो नगमा रहेगा, एरम में ओ घर भी बनाता रहेगा सुबहानी मुजतर ने शहे अंबिया का जो शैदा रहेगा, उन्हीं पर ही रहमत का साया रहेगा कलाम पेश किया. इसके अलावा मंसूर रिजवी ने भी अपने-अपने कलाम पेश किये. मौके पर परवेज आलम, मंजर हुसैन, हाजी गुलाम, अब्दुल कादीर अंसारी, मोहम्मद अरशद, जियाउद्दीन अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें