11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमदान कर बनायी सड़क

हरिहरगंज/पलामू : पीपरा गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर 2000 फीट लंबी सड़क का निर्माण किया है. निर्माण कार्य को पूरा करने में सैकड़ों ग्रामीणों को चार दिन का समय लगा. सड़क का निर्माण आरइओ रोड से पीपरा गांव होते हुए प्रस्तावित प्रखंड कार्यालय के भवन निर्माण स्थल तक किया गया है. यह सड़क काफी […]

हरिहरगंज/पलामू : पीपरा गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर 2000 फीट लंबी सड़क का निर्माण किया है. निर्माण कार्य को पूरा करने में सैकड़ों ग्रामीणों को चार दिन का समय लगा. सड़क का निर्माण आरइओ रोड से पीपरा गांव होते हुए प्रस्तावित प्रखंड कार्यालय के भवन निर्माण स्थल तक किया गया है.

यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है. इसी सड़क से गांव के लोगों का आना जाना होता है. बच्चे स्कूल जाते हैं, किसान अपने मवेशियों के साथ खेत जाते हैं. सड़क जर्जर होने के कारण बहुत परेशानी होती थी. सड़क के बीच में कई जगह गड्ढे बने हुए थे, कई जगह पर जल-जमाव के कारण दलदल भी बन गया था, इससे दुर्घटना होते रहती थी. मवेशी उस दलदल में फंस कर मौत के शिकार हो रहे थे.

इसे देखते हुए ग्रामीणों ने बैठक में यह निर्णय लिया कि श्रमदान से सड़क का निर्माण करेंगे. बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक ग्रामीण श्रमदान से सड़क का निर्माण करने में सफल रहे.

गांव भैरव सिंह ने अपना ट्रैक्टर दे कर इस कार्य में सहयोग किया. वहीं मोहन भुइंया,बसंत नारायण सिंह, प्रसाद सिंह,राजेश पासवान,लव सिंह,पप्पू यादव, लालबिहारी ठाकुर, अखिलेश यादव, आलोक यादव, रघुपत सिंह, मुकेश सिंह सहित कई लोगों ने इस कार्य को अंजाम देने में अपनी सक्रिय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें