22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल का दाम घटा, तो फिर किराया क्यों नहीं

यात्रियों ने की किराये घटाने की मांगपोलपोल(पलामू). पिछले एक माह में डीजल के दाम में 5.62 रुपये की कमी आयी है. लेकिन इसके बाद वाहन मालिकों द्वारा किराये में कमी नहीं की जा रही है. इस पर यात्रियों में रोष देखा जा रहा है. यात्रियों ने सवाल उठाया है कि जब डीजल कादाम घट गया, […]

यात्रियों ने की किराये घटाने की मांगपोलपोल(पलामू). पिछले एक माह में डीजल के दाम में 5.62 रुपये की कमी आयी है. लेकिन इसके बाद वाहन मालिकों द्वारा किराये में कमी नहीं की जा रही है. इस पर यात्रियों में रोष देखा जा रहा है. यात्रियों ने सवाल उठाया है कि जब डीजल कादाम घट गया, तो फिर किराया क्यों नहीं घटाया गया. जबकि ऐसा देखा गया है कि डीजल के दाम में एक रुपये की मामूली वृद्धि होने पर भी वाहन मालिकों द्वारा शीघ्र ही किराये में बढ़ोतरी कर दी जाती है. नंदकुमार सिंह, शिवनंदन सिंह, उदेश्वर शर्मा, विश्वनाथ विश्वकर्मा, रामधनी मिस्त्री, जब्बार अंसारी सहित कई यात्रियों ने कहा कि पोलपोल से डालटनगंज का किराया 15 रुपये लिया जा रहा है. जब वाहन मालिकों से किराये में कमी करने की बात कही जाती है, तो उनके द्वारा अनसुनी कर दी जाती है. यात्रियों ने पलामू उपायुक्त से इस मामले को गंभीरता से लेकर वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें