मेदिनीनगर. पारा व गैर पारा टेट प्रशिक्षित शिक्षकों ने रविवार को छहमुहान के पास राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी का पुतला दहन किया. इसका नेतृत्व संघ के प्रमंडलीय संयोजक रंजीत सिंह कर रहे थे. पुतला दहन के बाद नुक्कड़ सभा किया गया. संघ के लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया स्थगित है. मगर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी पलामू में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराये हैं, जो गलत है. जिले में 755 पद पर पारा व गैर पारा के शिक्षकों को नियुक्त किया जाना है. इसमें सिर्फ 189 पद पर पलामू जिले के अभ्यर्थियों का चयन हो पा रहा है. शेष 566 पदों पर दूसरे जिले व राज्य के अभ्यर्थियों का चयन किया जा रहा है. संघ के लोगों ने कहा कि गलत तरीके से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. संघ के लोग मंत्री श्री त्रिपाठी का खुल कर विरोध करेंगे. मौके पर रुपेश पाठक, सुरेंद्र पांडेय, विकास पाठक,अरविंद दुबे, रामउपेंद्र पांडेय, जीतेंद्र दुबे, उपेंद्र तिवारी, जीतेंद्र तिवारी, सुधाकर दुबे, मुकेश सिंह,सत्येंद्र पांडेय, सुधाकर शुक्ला, आफताब आलम, रामानंद चौधरी सहित कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
केएन त्रिपाठी का पुतला फूंका
मेदिनीनगर. पारा व गैर पारा टेट प्रशिक्षित शिक्षकों ने रविवार को छहमुहान के पास राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी का पुतला दहन किया. इसका नेतृत्व संघ के प्रमंडलीय संयोजक रंजीत सिंह कर रहे थे. पुतला दहन के बाद नुक्कड़ सभा किया गया. संघ के लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement