22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक टोलों तक पहुंच रहा है विकास : सुधा

पड़वा(पलामू). विधायक सुधा चौधरी ने कहा कि छतरपुर विस क्षेत्र के प्रत्येक टोलों तक विकास योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है. विधायक मद की राशि से धरातल पर कार्य किये जा रहे हैं. अभी तक विधायक मद की राशि का कुछ पता नहीं चलता था. श्रीमती चौधरी पड़वा प्रखंड के कई गांवों में विधायक मद […]

पड़वा(पलामू). विधायक सुधा चौधरी ने कहा कि छतरपुर विस क्षेत्र के प्रत्येक टोलों तक विकास योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है. विधायक मद की राशि से धरातल पर कार्य किये जा रहे हैं. अभी तक विधायक मद की राशि का कुछ पता नहीं चलता था. श्रीमती चौधरी पड़वा प्रखंड के कई गांवों में विधायक मद से बनने वाले योजनाओं की आधारशिला रखने के बाद समारोह को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि पूर्व में कुछ खास लोगों तक ही विधायक मद की राशि सिमट कर रह जाती थी, लेकिन अब यह स्थिति नहीं रही है. गांवों में विधायक मद की राशि खर्च हो रही है. विकास दिखने लगा है. विकास देख कर कुछ लोग घबरा कर किसी तरह अपनी नैया पार कराने के लिए इधर-उधर उछल-कुद कर रहे हैं, लेकिन छतरपुर की जनता वैसे लोगों को अच्छी तरह से जानती है. श्रीमती चौधरी पडवा, मुडकटवा, बासू, गडेरियाडीह,गाडीखास,राजहरा कोलियरी में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर प्रमोद सोनी, अजय ठाकुर, प्रेम महतो, अश्विनी शुक्ला, चंद्रधन महतो सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें