एसपीओ सूची की फिर होगी समीक्षाफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू में एसपीओ(विशेष पुलिस अधिकारी(मुखबिर)) की सूची की फिर से समीक्षा होगी. जो एसपीओ हैं, उनकी गतिविधियां क्या है. क्या कहीं वह एसपीओ की आड़ में गलत तो नहीं कर रहे हैं. इन सब पूरे मामलों की समीक्षा होगी. समीक्षा के दौरान जिनकी गतिविधियां सही नहीं पायी जायेगी, उनके नाम एसपीओ सूची से हटाये जायेंगे. मंगलवार को क्राइम मीटिंग के दौरान पलामू के पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने एसपीओ की सूची की फिर से समीक्षा का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया है. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि हाल के दिनों में मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग पर नावा और सुल्तानी घाटी के पास सड़क लूट की घटना बढ़ी है. इस पर रोक लगे और इसमें जो शामिल गिरोह हैं, उन्हें पकड़ा जाये. इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है. टीम का नेतृत्व छतरपुर एसडीपीओ समीर तिर्की करेंगे. इस टीम में हरिहरगंज, विश्रामपुर, छतरपुर के थाना प्रभारी को भी शामिल किया गया है. एसपी श्री रमेश ने कहा कि टीम घटना पर अंकुश लगायेगी, साथ ही गिरोह का भी उदभेदन करने का कार्य करेगी. एसपी ने कहा कि जो पुलिस पदाधिकारी हैं, वह पूरी सक्रियता के साथ अपने कार्यों में लगे, ताकि अमन का वातावरण कायम रहे. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार, अजय कुमार, हुसैनाबाद एसडीपीओ नसरूल्लाह खां, छतरपुर एसडीपीओ समीर तिर्की, थाना प्रभारी रामव्यास राम, संजय मालवीय सहित कई लोग मौजूद थे.थाना प्रभारियों को मिला रिवार्डसमीक्षा के दौरान यह पाया गया कि पूर्व के बैठक में केस निष्पादन का जो लक्ष्य थाना प्रभारियों को दिया गया था, उस लक्ष्य के अनुरूप पांडु, चैनपुर, पांकी, हैदरनगर, नौडीहा, हरिहरगंज और देवरी ओपी के प्रभारी ने कार्य किया है. एसपी वाइएस रमेश ने इन थाना प्रभारियों को रिवार्ड दिया है. साथ ही लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले थाना प्रभारियों को निंदन की सजा दी गयी. बैठक में समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि इस माह 263 केस दर्ज किये गये, इसके विरुद्ध 242 का निष्पादन हुआ. इसके अलावा चरित्र सत्यापन का 21 मामले विभिन्न थानों में लंबित जिसका ससमय निष्पादन का निर्देश एसपी ने दिया. पासपोर्ट के चार मामले लंबित पाये गये, इसमें चैनपुर में एक और विश्रामपुर में तीन है.
BREAKING NEWS
क्राइम मीटिंग में थाना प्रभारियों को मिले कई निर्देश
एसपीओ सूची की फिर होगी समीक्षाफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू में एसपीओ(विशेष पुलिस अधिकारी(मुखबिर)) की सूची की फिर से समीक्षा होगी. जो एसपीओ हैं, उनकी गतिविधियां क्या है. क्या कहीं वह एसपीओ की आड़ में गलत तो नहीं कर रहे हैं. इन सब पूरे मामलों की समीक्षा होगी. समीक्षा के दौरान जिनकी गतिविधियां सही नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement