पलामू : मलय डैम के मुख्य गेट पर फाटक नहीं लगने से किसानों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है. यह डैम किसानों के लिए उपयोगी हो, इसके लिए कई वादे हुए, लेकिन उस वादे को धरातल पर उतारने के लिए ईमानदारी के साथ पहल नहीं हुई.
किसानों की माने तो मलय डैम के मुख्य गेट पर यदि फाटक लग जाता, तो इससे सतबरवा, लेस्लीगंज और सदर प्रखंड के किसानों को लाभ मिलता. यह योजना पिछले कई वर्षो से लंबित है. हाल के दिनों में नहर के सुदृढ़ीकरण का कार्य हुआ, पर फाटक का मामला वहीं उलझा रह गया.
।। सतबरवा ।।