हुसैनाबाद : शहर के बालक मवि के परिसर में शुक्रवार को बाबा साहब भीम राव आंबेडकर का 64 परिनिर्वाण दिवस मनाया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक उदय प्रताप सिंह ने की. संचालन वरीय शिक्षक राजेश कुमार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर की गयी.
कार्यक्रम में शिक्षकों ने इनकी जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला. कहा कि उनके पद चिन्हों पर चलकर ही समाज व देश का कल्याण होगा. मौके पर जीएस चौबे ,जुबैर अंसारी ,कन्हैया प्रसाद ,राजेश श्रवास्तव ,पुष्पा कुमारी आशा कुमारी ,सुषमा पांडेय ,पुनम कुमारी समेत कई शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे. वहीं आंबेडकर चेतना परिषद की हुसैनाबाद इकाई द्वारा आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.मौके पर रामश्रय बौद्ध,रामेश्वर मेहता ,नारायण कुमार ,सुदेश कुमार सुमन समेत कई मौजूद थे.