36 घंटे के अंदर अरुण हत्याकांड का खुलासा
मामला 3000 रुपये की लेन-देन का
विश्रमपुर(पलामू) : विश्रमपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी अरुण पासवान की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 36 घंटे के अंदर सुलझा ली़ हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है़.
यहां उल्लेखनीय है कि अरुण पासवान की हत्या 26 जुलाई की रात में पत्थर से कुचल कर कर दी गयी थी. थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया कि अरुण का मौसेरा भाई अखिलेश कुमार पासवान, जो पांडु थाना क्षेत्र के सिवनडीह ग्राम निवासी उदल पासवान का लड़का है़ वही इस हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार है़.
अरुण की हत्या में अखिलेश का साथ उसका चचेरा भाई अमरेश पासवान उर्फ गुड्ड व धीरेंद्र चौधरी उर्फ फंटूश ने दिया था. थाना प्रभारी बी राम ने बताया कि 3000 रुपये के लेन-देन के कारण अरुण की हत्या की गयी थी.
घटना की शाम अखिलेश, अमरेश व धीरेंद्र अरुण को बहला-फुसला कर गांव से बाहर ले गय़े. रुपये के लेन देन के मामले में कहा सुनी हुई़ आवेश में आकर उक्त तीनों आरोपियों ने पत्थर से कुचल कर अरुण की हत्या कर दी़ हत्या के बाद शव को वहीं छोड़ कर अपने-अपने घर चले गय़े.
पुलिस अनुसंधान के क्रम में अखिलेश पासवान से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उसने सारा सच बता दिया. चूंकि अखिलेश पासवान 16 वर्ष का नाबालिग है. इसलिए पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह भेज दी़.
पुलिस बाकी दो आरोपियों अमरेश व धीरेंद्र की तलाश में जुट गयी है़ थाना प्रभारी ब्यास राम ने दावा किया कि इन दोनों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ 36 घंटे के अंदर हत्याकांड की गुत्थी सुलझ जाना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.