17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेराफेरी सामने लायें, एफआइआर दर्ज करायें

विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर भारतीय सुराज दल की पहल मेदिनीनगर : दो दिन पूर्व भारतीय सुराज दल के सदस्य छात्रवासों के शौचालय साफ करने के अभियान के तहत मेदिनीनगर स्थित सदीक चौक पर नवोदय विद्यालय के छात्रावास के शौचालय को साफ करने पहुंचे. अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास की छात्राओं ने अपने छात्रावास की समस्याएं […]

विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर भारतीय सुराज दल की पहल

मेदिनीनगर : दो दिन पूर्व भारतीय सुराज दल के सदस्य छात्रवासों के शौचालय साफ करने के अभियान के तहत मेदिनीनगर स्थित सदीक चौक पर नवोदय विद्यालय के छात्रावास के शौचालय को साफ करने पहुंचे. अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास की छात्राओं ने अपने छात्रावास की समस्याएं सुनाने के लिए भी आमंत्रित किया था.

उन्होंने बताया कि 11 साल पहले छात्रावास का उदघाटन हुआ था. छात्रावास भवन की छत गिरने के कगार पर है. रूम नंबर छह में सीलिंग फैन छत से हुक के साथ निकल कर एक लड़की के बिस्तर पर गिर पड़ा. फैन के ब्लेड से लड़की को गंभीर चोट आयी. अगर लड़की ने जल्दी से करवट नहीं बदली होती और कहीं पंखा सिर पर गिर गया होता, तो बड़ी घटना हो सकती थी. लड़कियों ने दिखाया कि छत की सरिया नजर आने लगी है. स्थिति को देख कर लोगों से चर्चा की गयी. इस संदर्भ में भारतीय सुराज दल ने विज्ञप्ति जारी की है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुराज दल के लोगों को बताया गया कि विकास के सभी कार्यो में बढ़ा-चढ़ा एस्टीमेट बनता है.

राशि की बंदरबांट होती है. यह भी बताया गया कि कोई इंक्वायरी नहीं होती. होती भी है, तो किसी को दंड नहीं मिलता. भवनों, सड़कों, तालाबों के निर्माण मेंभी इसी तरह की अनियमितता हो रही है. भारतीय सुराज दल ने स्थिति को गंभीरता से लिया है. दल ने कहा है कि भ्रष्टाचार अपराध है. किसी भी नागरिक को प्रथम दृष्टया साक्ष्य मिलने पर सीधे थाने में एफआइआर दर्ज कराने का अधिकार है. दल ने आम नागरिकों से आह्वान किया है कि वे ऐसे भवनों, सड़कों और तालाबों आदि की शिनाख्त करें, जिनके निर्माण में हेराफेरी स्पष्ट हो.

तसवीरें और वीडियो लेकर लिखित शिकायत थाने में दर्ज करायें. दल ने अपने सदस्यों से आग्रह किया है कि ऐसे मामले बनने पर वे भी थानों में एफआइआर दर्ज करायें. प्रथम एफआइआर स्वयं दल के केंद्रीय अध्यक्ष ने डालटनगंज नगर थाने में नगर थाना (कांड संख्या 301/14, 16.07.2014) में दर्ज करायी है, जो अल्पसंख्यक बालिका विद्यालय के संदर्भ में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें