मेदिनीनगर : सुदना रेलवे क्रॉसिंग के पास करीब 300 फीट लंबा नाले की खुदाई रेलवे ने करायी है. बारिश होने के कारण यह नाला पूरी तरह भर गया है और रेलवे ट्रैक की ओर पानी का बहाव हो रहा है. इसका मुख्य कारण यह है कि रेलवे ने क्रॉसिंग से लेकर करीब 300 फीट जो नाला की खुदाई की है, उसमें पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.
लोगों का कहना है कि सुदना बस्ती से जो नाली का पानी क्रॉसिंग के पास आता है, उसके पानी के संचयन के लिए रेलवे ने यह सोख्ता बनाया था. सोख्ता बनाने के पीछे रेलवे का यह मकसद था की सुदना बस्ती की ओर से आ रहे नाली के पानी को रोका जाये, ताकि रेलवे ट्रैक पर जल जमाव न हो सके. लेकिन तेज बारिश के कारण नालारूपी सोख्ता भी लबालब भर चुका है.
अब पानी का बहाव रेलवे ट्रैक की ओर हो रहा है. जब इसकी खुदाई हो रही है, तो उस समय भी लोगों ने इसका विरोध किया था. रेलवे की खाली जमीन का उपयोग लोग रास्ते के रूप में करते हैं. लोग इस मामले में रेलवे प्रशासन व नगर निगम प्रशासन से पहल करने की अपील की है.