हुसैनाबाद : जपला रेलवे स्टेशन पर जपला आरपीएफ पुलिस के द्वारा रेल अधिनियम के तहत चलाए जा रहे अभियान सहित विभिन्न मामले में तीन यात्रियों को पकड़ा गया. जिसमें लाल बाबू, राहुल कुमार, आसिफ अंसारी शामिल है. लाल बाबू और आसिफ को धारा 147 और राहुल को 162 के तहत पकड़ा गया है.
इनमें से दो लोगों को अनाधिकृत रूप से प्लेट फार्म नंबर तीन पर घुमते हुए और एक को अप इंटरसिटी के महिला बोगी में यात्रा करने के मामले में पकड़ा गया. उक्त तीनों को मेदिनीनगर न्यायालय भेजा गया है. जपला आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस के महिला बोगी में अनाधिकृत यात्रा करते हुए एक आरोपी और दो यात्रियों को प्लेटफॉर्म से समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर रेलवे कोर्ट भेज दिया गया है.
जानकारी देते हुए पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के गढ़वा रोड डेहरी आनसोन खंड के जपला रेलवे स्टेशन पर उक्त तीनों आरोपियों पर 1989 रेलवे अधिनियम के तहत जपला आरपीएफ में मामला दर्ज कर चलान किया गया है.आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में गलत कार्य करने वाले और ट्रेन में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. इस अभियान में सहायक अवर निरीक्षक आरपी सिंह, पुलिस जवान अनुज कुमार के अलावे कई आरपीएफ जवान शामिल थे.