मेदिनीनगर : एनएसयूआइ ने मंगलवार को पलामू क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में इंटरमीडिएट के टॉपरों को सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि विधायक के एन त्रिपाठी ने इंटरमीडिएट के टॉपरों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया. समारोह में विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा विकास की पहली सीढ़ी है. शिक्षा के माध्यम से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होता है.
आज जरूरत है सभी लोगों को शिक्षा ग्रहण करने की. सरकार ने सभी को शिक्षा मुहैया कराने के लिए कई तरह की योजना शुरू की है. शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू किया गया है, ताकि सबको शिक्षा मिल सके. उन्होंने इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अपने भविष्य को संवारने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी.
कहा कि विद्यार्थी इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करें और लक्ष्य प्राप्ति के लिए पुरुषार्थ करें. समारोह में झारखंड टॉपर चंद्रदेव आर्या, रविराज कश्यप, डीएवी के वैभव राज, काजल तिवारी, निजी अग्रवाल को सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रभारी डीसी मुकुल पांडेय, डीडीसी मुकुंद दास, युवा कांग्रेस के पलामू लोकसभा अध्यक्ष जैशरंजन पाठक, एनएसयूआइ के मणिकांत सिंह, अभिषेक,अविनाश शुक्ला, विमल राम आदि मौजूद थे.