22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की आय को बढ़ाना ही सरकार का लक्ष्य है : मुख्यमंत्री

सतबरवा (पलामू) : मलय जलाशय योजना के नहर पक्कीकरण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को किया. इसे लेकर लहलहे गांव में समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से पलामू सांसद बीडी राम व झारखंड राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष सह विधायक आलोक चौरसिया ने भाग लिया. ऑनलाइन शिलान्यास […]

सतबरवा (पलामू) : मलय जलाशय योजना के नहर पक्कीकरण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को किया. इसे लेकर लहलहे गांव में समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से पलामू सांसद बीडी राम व झारखंड राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष सह विधायक आलोक चौरसिया ने भाग लिया. ऑनलाइन शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार का यह लक्ष्य है कि किसानों की आय दोगुनी हो.
इसलिए वैसे लंबित पड़ी सिंचाई योजनाओं पर काम किया जा रहा है जिससे खेतों में हरियाली आ सके. जब खेतों में हरियाली आयेगी तो किसानों के चेहरे पर खुशहाली रहेगी. उन्होंने कहा कि मलय जलाशय योजना के नहर पक्कीकरण होने के बाद सतबरवा, मेदिनीनगर व लेस्लीगंज प्रखंड के 105 गांवों के 19200 एकड़ भूमि सिंचित होगी. किसानों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है ताकि किसान बेहतर तरीके से काम कर सकें.
इस अवसर पर कनीय अभियंता मोतीलाल पेंगुआ, निर्मल कुमार सांडिल, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा के वरीय नेता श्याम नारायण दुबे, प्रेम सिंह, भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, अविनाश वर्मा, अमित तिवारी, डिप्टी मेयर मंगल सिंह, रामलाल चौरसिया, सुशील सिंह, विजय शर्मा, राणा प्रताप कुशवाहा, रमेश कुमार,मनीष कुमार, मंजू गुप्ता, अमलेश्वर दुबे, आनंद सिंह, दिवाकर पांडेय, अर्जुन सिंह, मुखिया आनंद कुमार, हृदया सिंह, संजय यादव, शिवनंदन सिंह ,रवींद्र सिंह, रवि प्रसाद, दामोदर तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
किसानों को हर सुख सुविधा दे रही भाजपा सरकार : बीडी राम
पलामू सांसद बीडी राम ने कहा कि पलामू को सुखाड़ और अकाल से मुक्ति मिले, इसके लिए सरकार के स्तर से सक्रियता के साथ काम हो रहा है. मलय जलाशय परियोजना पलामू के किसानों के लिए काफी कारगर साबित होगी.
इलाके के किसान मेहनती हैं, पर सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों का खेती से मोहभंग हो रहा था. लेकिन केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए विशेष तौर पर फोकस किया गया है.
पलामू संसदीय क्षेत्र में 20 सिंचाई परियोजना के जीर्णोद्धार कार्य को स्वीकृति मिली है. जब किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा तो हरियाली आयेगी. यह हरियाली किसानों की खुशहाली का प्रतीक बनेगा. साथ ही पलामू से मजदूर किसानों के पलायन पर भी रोक लगेगी. ससमय कार्य पूरा हो इसे भी सुनिश्चित किया जायेगा. कहा कि किसानों से जो वादा किया गया था उसे पूरा करने का काम किया गया.
किसानों के लिए तोहफा : चौरसिया
शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक आलोक चौरसिया ने मलय जलाशय सिंचाई परियोजना के नहर पक्कीकरण कार्य को किसानों के लिए तोहफा बताया. विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर राज्य व केंद्र की सरकार संवेदनशील है.
मलय जलाशय परियोजना का काम हो इसे लेकर वह कई बार व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की थी. सदन में भी सवाल उठाया था. उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि सरकार ने किसानों का दर्द समझा और सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी है.
बदलेगी किसानों की दशा : संजय
समारोह में जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि पलामू को सुखाड़ व अकाल से मुक्ति मिले इसके लिए सरकार गंभीर है. मलय जलाशय परियोजना नहर पक्कीकरण कार्य को स्वीकृति मिलना पलामू के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
इस दिशा में गंभीर होकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जो कार्य किया है इसके लिए वह बधाई के पात्र है. उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सांसद बीडी राम व विधायक आलोक चौरसिया भी किसानों की समस्या को दूर करने के लिए सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं. यही कारण है लंबित कार्य भी हो रहे हैं. इलाका विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें