हरिहरगंज (पलामू) : स्वर्ण व्यवसायी चुन्नू सोनी के घर में घुस अपराधियों ने पत्नी अन्नू देवी (35), दो पुत्र अनुराग (12) व अनूप (10) और पुत्री नंदनी (7) को चाकू से गोद दिया. इसके बाद हथौड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उस वक्त घर पर चुन्नू स्वामी नहीं थे. यह घटना मंगलवार रात करीब 8.30 बजे की है. गंभीर हालत में सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया. इलाज के दौरान ही पुत्र अनुराग की मौत हो गयी.
वहीं पत्नी अन्नू देवी, बेटी नंदनी और पुत्र अनूप की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए बनारस के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने चाकू और खून लगा हथौड़ी बरामद किया. घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया इसका पता पुलिस लगा रही है. इस घटना के विरोध में बुधवार को हरिहरगंज के व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी. गुस्साये लोगों ने एनएच-98 को करीब आठ घंटे तक जाम रखा. लोगों ने एएसआइ चंडी प्रसाद व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद पर कार्रवाई करने और पीड़ित
परिवार को 20 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे थे. सांसद वीडी राम, विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता और एसपी इंद्रजीत माहथा के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को रांची से बुलाया गया है.