11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण कारोबारी के पुत्र की हत्या पत्नी व दो बच्चों की स्थिति नाजुक

हरिहरगंज (पलामू) : स्वर्ण व्यवसायी चुन्नू सोनी के घर में घुस अपराधियों ने पत्नी अन्नू देवी (35), दो पुत्र अनुराग (12) व अनूप (10) और पुत्री नंदनी (7) को चाकू से गोद दिया. इसके बाद हथौड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उस वक्त घर पर चुन्नू स्वामी नहीं थे. यह घटना […]

हरिहरगंज (पलामू) : स्वर्ण व्यवसायी चुन्नू सोनी के घर में घुस अपराधियों ने पत्नी अन्नू देवी (35), दो पुत्र अनुराग (12) व अनूप (10) और पुत्री नंदनी (7) को चाकू से गोद दिया. इसके बाद हथौड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उस वक्त घर पर चुन्नू स्वामी नहीं थे. यह घटना मंगलवार रात करीब 8.30 बजे की है. गंभीर हालत में सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया. इलाज के दौरान ही पुत्र अनुराग की मौत हो गयी.

वहीं पत्नी अन्नू देवी, बेटी नंदनी और पुत्र अनूप की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए बनारस के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने चाकू और खून लगा हथौड़ी बरामद किया. घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया इसका पता पुलिस लगा रही है. इस घटना के विरोध में बुधवार को हरिहरगंज के व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी. गुस्साये लोगों ने एनएच-98 को करीब आठ घंटे तक जाम रखा. लोगों ने एएसआइ चंडी प्रसाद व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद पर कार्रवाई करने और पीड़ित

परिवार को 20 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे थे. सांसद वीडी राम, विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता और एसपी इंद्रजीत माहथा के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को रांची से बुलाया गया है.

पुलिस के अनुसार, व्यवसायी चुन्नू सोनी का परिवार आइपीएल मैच देख रहा था, तभी अपराधी घर में घुसे और पत्नी व बच्चों पर हमला कर दिया.
स्वर्ण कारोबारी के पुत्र…
इसी दौरान आठ वर्षीय पुत्र अनूप चिल्लाने लगा कि मम्मी को मार दिया. निचले तल्ले पर रहनेवाले किरायेदार ने अनूप की आवाज सुनी. उन्होंने लगा कि आपस में भाई-बहन झगड़ा कर रहे हैं. फिर थोड़ी देर बाद घायल बच्चों की कराह सुन कर किरायेदार जब चुन्नू सोनी के घर गये तो देखा कि मां समेत तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं टीवी पर क्रिकेट मैच चल रहा था. आनन-फानन में पुलिस को सूचना देकर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लोगों ने एनएच-98 आठ घंटे तक जाम रखा
एफएसएल की टीम को रांची से बुलाया गया
पत्नी और दो बच्चों को बनारस में भर्ती कराया गया
चाकू व खून से सनी हथौड़ी बरामद
सासाराम में इलाज के दौरान पुत्र अनुराग की मौत
हमले के वक्त गृहस्वामी चुन्नू सोनी घर पर नहीं थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें