मेदिनीनगर : नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. पार्टी प्रत्याशी की जीत हो इसके लिए सभी नेता व कार्यकर्ता लगेंगे. मंगलवार को मेयर पद की प्रत्याशी के रूप में भाजपा ने अरुणा शंकर के नाम का एलान किया. बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ […]
मेदिनीनगर : नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. पार्टी प्रत्याशी की जीत हो इसके लिए सभी नेता व कार्यकर्ता लगेंगे. मंगलवार को मेयर पद की प्रत्याशी के रूप में भाजपा ने अरुणा शंकर के नाम का एलान किया. बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रत्याशी श्रीमती शंकर की मौजूदगी में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस किया.
कांफ्रेंस में जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ नगर निकाय का चुनाव लड़ेगी. नगर निगम के मेयर पद की प्रत्याशी अरुणा शंकर गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इसे लेकर पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और बूथ स्तर के पदाधिकारी साहित्य समाज के मैदान में जुटेंगे और वहीं से नामांकन दाखिल करने जायेंगे.
जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने किसी भी पार्टी कार्यकर्ता व नेता के नाराज व रूठने की बात को एक सिरे से खारिज किया. कहा कि पार्टी में कोई भी नाराज नहीं है. कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर उत्साह है. मेदिनीनगर नगर निगम के साथ-साथ हुसैनाबाद नगर पंचायत व छतरपुर नगर पंचायत में भी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी गुरुवार को ही नामांकन करेंगे.
मौके पर वरिष्ठ नेता श्यामनारायण दुबे, प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, किशोर पांडेय, विभाकर नारायण पांडेय, अविनाश वर्मा, बबन तिवारी, इंद्रजीत सिंह डिंपल, जिला परिषद सदस्य डॉ मीना गुप्ता, पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर, अरविंद गुप्ता, राकेश कुमार व अन्य मौजूद थे.
सबका साथ, सबका विकास : अरुणा
मेदिनीनगर नगर निगम के मेयर पद की भाजपा की प्रत्याशी अरुणा शंकर ने अपनी प्राथमिकता गिनायी. कहा कि शहर को सुंदर, सुव्यवस्थित बनाकर विकास का बेहतर वातावरण तैयार करना उनकी प्राथमिकता होगी. श्रीमती शंकर ने पार्टी व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति अभार जताया है. कहा है कि उन पर पार्टी ने जो भरोसा दिखाया है उसके प्रति वह आभारी है. उनके पति आनंद शंकर व्यवसायी है. इस नाते वह भी व्यवसायियों की दर्द समझती है. भाजपा सबका साथ, सबका विकास के नारे को धरती पर उतारने का काम कर रही है.