मेदिनीनगर : बुधवार को मेदिनीनगर नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर पद के दो-दो एवं वार्ड पार्षद पद के 94 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी मीना देवी एवं राजद प्रत्याशी नीलू सहानी ने निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता प्रदीप प्रसाद के समक्ष नामांकन दाखिल किया.
वहीं डिप्टी मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह एवं निर्दलीय के रूप में रामाकांत तिवारी ने निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता के समक्ष पर्चा दाखिल किया. नगर निगम के सभी 35 वार्डों से वार्ड पार्षद पद के लिए 94 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन भरा. नामांकन दाखिल करने को लेकर समाहरणालय परिसर में काफी गहमागहमी रही. गुरुवार को नगर निकाय चुनाव में नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है.