सफलता. उग्रवाद उन्मूलन को लेकर चल रहा अभियान
Advertisement
पांच लाख का इनामी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार
सफलता. उग्रवाद उन्मूलन को लेकर चल रहा अभियान मेदिनीनगर : उग्रवाद उन्मूलन को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इनामी सब जोनल कमांडर विमल यादव उर्फ गणेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पलामू पुलिस विमल यादव को लेकर सर्च […]
मेदिनीनगर : उग्रवाद उन्मूलन को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इनामी सब जोनल कमांडर विमल यादव उर्फ गणेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि पलामू पुलिस विमल यादव को लेकर सर्च अभियान चला रही है. उससे पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. यदपि पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन उसके गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में चल रहे सर्च अभियान से इसकी पुष्टि हुई है. फरवरी व मार्च का महीना पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा. नवडीहा इलाके में आठ फरवरी को मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो उग्रवादी मारे गये थे. उसके बाद 26 फरवरी को हुए मुठभेड़ में सब जोनल कमांडर राकेश भुइयां सहित चार मारे गये थे. एसपी इंद्रजीत माहथा के नेतृत्व में लगातार पुलिस ने माओवादियों पर दवाब बनाया.
राकेश भुइयां के मारे जाने के कुछ दिन बाद उसके दस्ते के दीपक गंझू सहित चार लोग पकड़े गये. उसके दस्ते से जुड़ा एक मात्र विमल यादव ही बचा था, जिसे भी पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. सूत्रों की माने तो उसने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उसके निशानदेही पर हथियार भी बरामद हुआ है.
विमल यादव के पकड़े जाने के बाद राकेश भुइयां के दस्ते का पूरी तरह से सफाया हो गया है. पलामू पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है. बताया गया कि छापामारी टीम में छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी विमलेश त्रिपाठी,सीआरपीएफ के राजेंद्र भंडारी, नवडीहा के थाना प्रभारी दयानंद साह आदि शामिल थे. बिहार पुलिस के सहयोग से पलामू पुलिस ने इस पूरे अॉपरेशन को अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement