11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बबलू गुप्ता बने जेनरल के अध्यक्ष

श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल का हुआ गठन मेदिनीनगर : श्री रामनवमी पूजा को लेकर सोमवार को शहर के कोयल नदी के शिवाला घाट स्थित मंदिर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के पूर्व अध्यक्ष युगल किशोर ने की. संचालन दुर्गा जौहरी ने किया. बैठक में शहर के विभिन्न मुहल्लों के […]

श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल का हुआ गठन

मेदिनीनगर : श्री रामनवमी पूजा को लेकर सोमवार को शहर के कोयल नदी के शिवाला घाट स्थित मंदिर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के पूर्व अध्यक्ष युगल किशोर ने की. संचालन दुर्गा जौहरी ने किया. बैठक में शहर के विभिन्न मुहल्लों के रामनवमी पूजा कमेटी के लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया. रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाने के लिए कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. वर्ष 2017 में गठित जेनरल की कमेटी को भंग कर दिया गया.
इस वर्ष रामनवमी पूजा के सफल संचालन के लिए जेनरल के अध्यक्ष का चुनाव हुआ. सर्वसम्मति से जेनरल के पूर्व संरक्षक बबलू गुप्ता को अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी गयी. जेनरल के नये अध्यक्ष बबलू गुप्ता ने कहा कि विभिन्न पूजा संघ के लोगों एवं जेनरल के पूर्व के पदधारियों ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है, उसका निर्वहन पूरी निष्ठा एवं सक्रियता के साथ करूंगा. सभी लोगों के सहयोग से रामनवमी पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा साथ ही शहर में पूजा का बेहतर माहौल तैयार किया जाएगा, ताकि मेदिनीनगर की रामनवमी देखने के लिए शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से लोग पहुंच सके. जेनरल के अन्य पदधारियों का चुनाव बाद में किया जाएगा. साथ ही रामनवमी पूजा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में तय किया गया कि शहर के विभिन्न मुहल्लों से रामनवमी का शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जायेगी.शोभायात्रा में अधिकाधिक संख्या में पूजा संघों की सहभागिता हो, इसके लिए प्रेरित किया जायेगा. बैठक में गणेश गिरी, प्रमोद अग्रवाल,विशेश्वर गिरी, मंगल सिंह, विजय ओझा, अरविंद अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता उर्फ ट्विंकल, सतीश पांडेय, मुन्ना सिंह, अजित सिन्हा, दीपू चौरसिया, रिशु अग्रवाल, सुरेश प्रसाद टॉम,राजू चंद्रवंशी, मनोहर कुमार लाली, अशोक गुप्ता, गोपाल प्रसाद गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, आलोक शौंडिक सहित काफी संख्या में पूजा संघ के लोग मौजूद थे. बैठक के बाद जेनरल के नये अध्यक्ष बबलू गुप्ता व अन्य पूजा संघ के लोगों ने बाजे-गाजे के साथ बाजार स्थित महावीर मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें