रांची : चिटफंड घोटाला से जुड़े दो मामलों में सीबीआइ की टीम ने गुरुवार को पलामू में 12 कंपनियों के ठिकानों पर छापा मारा. उक्त कंपनियों के ठिकानों से सीबीआइ को अहम सुराग हाथ लगे हैं. हालांकि जांच एजेंसी अभी इसका खुलासा नहीं कर रही है. पलामू के तत्कालीन सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने 30 दिसंबर 2013 और 02 जनवरी 2014 को दो मामले स्थानीय थाने में दर्ज कराये थे. बाद में चिटफंड मामले की सुनवाई के दौरान 11 मई 2015 को हाइकोर्ट ने सीबीआइ को मामले की जांच का आदेश दिया था.
इन कंपनियों के ठिकानों पर पड़े छापे
1. महिंद्रा सेविंग्स एंड क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लि. मेदिनीनगर
2. हरधर विकास कॉपरेटिव सोसायटी लि. मेदिनीनगर
3. ए-बोरो सेविंग्स एंड क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी मेदिनीनगर
4. एवीआइ नामधारी सेविंग्स एंड क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी, मेदिनीनगर
5. मनसार फाइनांस लिमिटेड, लक्ष्मी कॉम्लेक्स, मेदिनीनगर
6. महिला सेविंग्स एंड क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी, मेदिनीनगर
7. इंडस हाउस साक्षी फाइनांस सर्विस लिमिटेड. मेदिनीनगर
8. शांति सेविंग्स एंड क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी, मेदिनीनगर
9. द लक्ष्मी सेविंग्स एंड क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी, मेदिनीनगर
10. आस्था सेविंग्स एंड क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी, सूदना
11. एक्सलेेंट ग्रीन फाॅरेस्ट (इंडिया) लिमिटेड, मेदिनीनगर
12. बीकेएलडी इंडस्ट्रीज, नीयर टाउन थाना, मेदिनीनगर